Haryana Budget Session 2025: विधानसभा में शून्यकाल में रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला ने हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर द्वारा 5000 रूपए में खरीदे गए स्वामीनाथन अवार्ड की गलत सूचना देने और महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के अंदर एमबीबीएस के पेपर लीक का मुद्दा पूरे जोरशोर से उठाया। उन्हाेंने मुख्यमंत्री से अपील है कि सभी यूनिवर्सिटीज की नियुक्तियों के उपर एक श्वेत पत्र जारी करे।
उन्होंने कहा कि एचएयू के वाइस चांसलर ने बेहद प्रतिष्ठित स्वामीनाथन अवार्ड को उन्हें मिलने का गलत तरीके से भ्रामक प्रचार किया। जबकि सच्चाई यह है कि यह एक फर्जी अवार्ड है जिसे वाइस चांसलर ने एक अनाधिकृत संस्था एग्रीमीट फाउंडेशन से 5000 रूपए में खरीदा और इसका भ्रामक प्रचार किया। असली स्वामीनाथन अवार्ड जो कि कृषि विज्ञान उन्नति ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा दिया जाता है जो आजतक सिर्फ 13 लोगों को दिया गया है। लेकिन उन 13 लोगों में एचएयू के वाइस चांसलर का नाम नहीं है। विडंबना यह है कि इसकी तारीफ मुख्यमंत्री तक ने की और इस भ्रामक प्रचार को बीजेपी सरकार ने भी आगे बढ़ाया। सूचना विभाग की वेबसाइट पर डाल दिया गया।
उन्होंने कहा कि जो इंसान अपनी सही योग्यता लोगों को नहीं बता सकता तो वो आदमी किसी भी उच्च पद के लायक नहीं है। ये जो खुद की तारीफ करने के लक्षण हैं वो एक आत्ममुग्ध इंसान के लक्षण होते हैं। ऐसे व्यक्ति को वाइस चांसलर के लिए 4 साल के लिए और विस्तार देना ये सरकार और यूनिवर्सिटी के लिए ही नहीं बल्कि लाखों बच्चों के लिए भी गलत संदेश देने का काम करता है। एचएयू के वीसी पर कार्रवाई करते हुए सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। ऐसी और भी कई युनिवर्सिटीज हैं जहां अयोग्य व्यक्तियों को वाइस चांसलर लगाया गया है जिन्होंने झूठे दस्तावेज प्रस्तुत किए हुए हैं। सरकार इनके उपर सख्त से सख्त कार्रवाई करे। इसके अलावा एमडी यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के पेपर लीक हुए। एक तरफ जहां प्रदेश में फ्री में चिकित्सा देने की आयुष को बढ़ाने की और अच्छे डॉक्टर की वहां जब एमबीबीएस के पेपर लीक होते हैं तो यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन यूनिवर्सिटीज का कितना बुरा हाल है। आज सभी यूनिवर्सिटीज में पारदर्शिता की सख्त जरूरत है और मुख्यमंत्री से अपील है कि सभी यूनिवर्सिटीज की नियुक्तियों के उपर एक श्वेत पत्र जारी करे। हर साल सभी यूनिवर्सिटीज की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रदेश की जनता के सामने रखी जानी चाहिए।