Monday, March 17, 2025
HomeदेशHaryana Budget 2025 : सीएम नायब सिंह सैनी ने पेश किया बजट,...

Haryana Budget 2025 : सीएम नायब सिंह सैनी ने पेश किया बजट, जानें-किसानों से लेकर महिलाओं को क्या मिला…

Haryana Budget 2025-26 Updates: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बतौर वित्त मंत्री 2,05,017.29 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। जो पिछले वर्ष की तुलना में 13.70% अधिक है।

इस दौरान सीएम दौरान ‘विकसित हरियाणा विकसित भारत’ के लिए 6 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किए। उन्होंने कहा राजस्व घाटे में पिछले 10 वर्षों में कमी आई है। हमने संकल्प पत्र में कुल 219 वादे किए थे, जिनमें से 19 पहले ही पूरे किए जा चुके हैं।

 

हरियाणा के बजट पर हस्ताक्षर करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हरियाणा के बजट पर हस्ताक्षर करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

बजट में सीएम ने कौन-कौन सी बड़ी घोषणाएं कीं…

  •  हमने महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए की आर्थिक सहायता देने का संकल्प लिया था। इसे पूरा करने के लिए “लाडो लक्ष्मी योजना” को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 में इसके लिए मैंने 5,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
  • गुरुग्राम और पंचकूला को एआई हब  बनाया जाएगा।
  • डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम से नया विभाग बनाया जाएगा।
  • युवाओं नशे से बचाने के लिए संकल्प प्राधिकरण का गठन किया जाएगा
  • 50 लाख नए रोजगार पैदा करने के लिए मिशन 2047 की शुरुआत की जाएगी
  • गुरुग्राम और गोहाना में एशिया की सबसे बड़ी मंडी बनाई जाएगी
  • विश्व कौशल ओलंपिक में हरियणा के पदक विजेताओं को 10 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा
  • वित वर्ष 2025-26 में राज्य में हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोला जाएगा
  • हरियाणा के स्कूलों में बच्चों को फ्रेंच भाषा पढ़ाई जाएगी
  •  “कल्पना चावला छात्रवृति योजना” शुरू होगी, इसके अंतर्गत विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को एक लाख रुपये वार्षिक तक की छात्रवृतियाँ दी जाएंगी।
  • हिसार एयरपोर्ट पर बागवानी उत्पादों के लिए एयर कार्गो फैसिलिटी भी बनाने का ऐलान
  • राज्य के हर जिले में गाय अभयारण्य भी बनाए जाएंगे
  • वर्ल्ड बैंक की मदद से हरियाणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन का भी गठन किया जाएगा इसके लिए वर्ल्ड बैंक की ओर से 474 करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी।
  • हरियाणा सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रुपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करेगी
  • महिला किसान जो डेयरी स्थापित करने हेतू 1 लाख रुपये तक का ऋण लेती है, उनको ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा
  • वर्ष 2024-25 के 25,000 एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती के लक्ष्य के मुकाबले  इस वर्ष 1 लाख एकड़ भूमि का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • देसी गाय खरीदने के लिए दिए जाने वाले 25 हजार रुपए के अनुदान को बढ़ाकर ₹30,000/- किए जाने का मेरा प्रस्ताव है। अभी तक कम से कम 2 एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को ही इस योजना का लाभ मिलता था। इस सीमा को घटा कर मैं एक एकड़ किए जाने का प्रस्ताव रखता हूं।
  • अभी प्रदेश में केवल 4 बीज परीक्षण लैब हैं जो करनाल, पंचकूला, सिरसा व रोहतक में स्थित हैं। अगले वित्त वर्ष में हरियाणा बीज प्रमाणीकरण ऐजन्सी द्वारा शेष 18 जिलों में भी एक-एक ऐसी बीज परीक्षण लैब स्थापित की जाएंगी।
  • राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 5 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री कौशल पदक सम्मान विजेता नाम की इस नई पहल का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास के प्रति प्रेरित करना और राज्य में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देना है।
  • राज्य के 5 विश्वविद्यालयों में नये खेल उत्कृष्टता केन्द्र खोले जाएंगे।Mission Olympics 2036 विजयीभव’ योजना के तहत 20 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • खिलाड़ी बीमा योजना शुरू की जाएगी और खिलाड़ियों को 20 लाख रुपये तक मेडिकल कवरेज दिया जाएगा।
    प्रदेश में खेल नर्सरियों की संख्या 1500 से बढ़ाकर 2000 की जाएगी।
  • अप्रैल, 2025 से खेल नर्सरी में 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों की छात्रवृत्ति को बढ़ाकर 2000 रुपये प्रतिमाह तथा 15 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों की छात्रवृत्ति को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह किया।
  • अप्रैल, 2025 से आवासी अकादमी के खिलाड़ियों की डाईट मनी 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन की।खिलाड़ियों की सुविधा के लिए ‘खेलो हरियाणा ऐप’ लॉन्च की जायेगी।
  • ओलम्पिक पदक विजेता खिलाड़ी को अपने गृह जिले में खेल अकादमी खोलने के लिए 5 करोड़ रुपये तक लोन दिलवाया जायेगा, सरकार व्याज पर 2 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करेगी।
  • पी.पी.पी. मोड पर सभी जिलों में उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित किये जाएंगे।
  • रेवाड़ी व जीन्द में आयुष हर्बल पार्क स्थापित किए जाएंगे।
  • 500 Non AC standard BS-VI, 150 HVAC, 375 ई- बसों की खरीद की जाएगी
  • PPP-Public Private Partnership के तहत पिपली, करनाल, सेक्टर-36 A/12A गुरुग्राम, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद), सोनीपत के बस अड्डे बनवाये जाएंगे
  • सैनिक व अर्ध सैनिक बलों के शहीदों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की जाएगी
  • मुख्यमंत्री जल संचय योजना के तहत मनरेगा की सहायता से 100 तालाबों का निर्माण किया जाएगा
  • प्रत्येक गांव में एक महिला चौपाल बनाने के लक्ष्य के तहत प्रथम चरण में 754 गांवों में बनेगी महिला चौपाल
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular