भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु पाठ्यक्रम संबंधी गतिविधियों को संपन्न करने के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से विषय-विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है।
बोर्ड द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम में गुणात्मक सुधार हेतु विषय-विशेषज्ञों के एक पैनल का गठन किया जाना है जिसके लिए क्षेत्र के पीजीटी प्रवक्ताओं को गूगल फार्म के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। हरियाणा प्रदेश में स्थित किसी भी बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कार्यरत सभी विषयों के प्रवक्ता (पीजीटी) आवेदन कर सकते हैं। पैनल का गठन होने उपरांत चयनित प्रवक्ताओं को बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कार्यशालाओं में आमंत्रित किया जाएगा तथा उन द्वारा बोर्ड से संबंधित शैक्षणिक कार्यों को सम्पन्न करवाने में सहयोग लिया जाएगा।
सभी संबंधित प्रवक्ता बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध गूगल लिंक https://docs.google.com/forms/d/11MrYUQ8bATrQq1XxmLBm0psJLcjB13eyRer95x2pnY/edit से लॉगिन करते हुये 15 दिन के अन्दर-अन्दर आवेदन कर सकते हैं।