Wednesday, April 30, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा बोर्ड का इस दिन जारी होगा रिजल्ट

हरियाणा बोर्ड का इस दिन जारी होगा रिजल्ट

HBSE 10th & 12th Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड बहुत ही जल्द 10वीं और 12वीं कक्षाओं का रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी महीने 15 मई को 10वीं और 12वीं कक्षाओं का रिजल्ट जारी होगा. हरियाणा बोर्ड की ओर से  22 जिलों में मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है.

HBSE 10th & 12th Result: हरियाणा भर में 10वीं के लिए 

10वीं कक्षा के लिए 78 और 12वीं के लिए 48 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. 10वीं के लिए तकरीबन 7030 टीचर और 12वीं के लिए 4812 प्राध्यापक मूल्यांकन कार्य में लगे हुए हैं. निर्धारित मापदंड के अनुसार एक परीक्षक द्वारा प्रतिदिन केवल 30 उत्तर पुस्तिकाएं ही जांची जा रही हैं.

 5 लाख 22 हजार 529 परीक्षार्थी शामिल

27 फरवरी को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल को समाप्त हुई थीं. इसके अलावा कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च, 2025 को समाप्त हुई थीं. प्रदेशभर में 1434 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे. जिनमें लगभग 5 लाख 22 हजार 529 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसमें 10वीं के 293746 और 12वीं के 223713 विद्यार्थी शामिल हैं.

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट 

    • सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जायें.
    • होमपेज पर, ‘हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2025’ या ‘हरियाणा बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2025’ शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें.
    • इसके बाद जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे सब्मिट कर दें.
    • इतना करने पर हरियाणा कक्षा 10 परिणाम 2025 या कक्षा 12 परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
    • अपने रिजल्ट को वेरिफाई करते हुए सेव करके इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.

     

    हरियाणा बोर्ड रिजल्ट SMS पर कैसे देखें
    • सबसे पहले RESULTHB12 लिखकर अपना रोल नंबर लिखें.
    • इसके बाद नंबर 56263 पर मैसेज भेजें.
    • इसके बाद मैसेज में आपका रिजल्ट फोन पर आ जाएगा.

     

    हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें
    • HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर होम पेज पर ‘रिजल्ट’ सेक्शन पर क्लिक करें.
    • ‘सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट 2024-25’ वाले लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें.
    • अपना रोल नंबर और जरूरी विवरण निर्धारित जगह पर दर्ज करें.
    • इसके बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
    • इसके बाद रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं.

     

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular