Thursday, January 1, 2026
Homeदेशहरियाणा बोर्ड की 10th और 12th वार्षिक परीक्षा-2026 के लिए चेक-लिस्ट जारी

हरियाणा बोर्ड की 10th और 12th वार्षिक परीक्षा-2026 के लिए चेक-लिस्ट जारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी बोर्ड से संबद्ध सेकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2026 के लिए सभी राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों की चैक-लिस्ट 1 जनवरी, 2026 तथा अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय 3 जनवरी, 2026 से अपलोड की जा रही है। विद्यालय मुखिया, विद्यालयों को जारी किए गए लॉगिन आईडी व पासवर्ड से चैक-लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सभी राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों की चैक-लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे विषय, फोटो, हस्ताक्षर, आधार नम्बर, विषय/विषयों का माध्यम इत्यादि में कोई अशुद्धि है तो वे 1 जनवरी, 2026 से 7 जनवरी, 2026 तक तथा अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय 3 जनवरी, 2026 से 7 जनवरी, 2026 तक परीक्षार्थियों के विवरणों में नि:शुल्क ऑनलाइन पोर्टल पर शुद्धि कर सकते हैं। इन विवरणों के अतिरिक्त यदि विद्यालय द्वारा परीक्षार्थी/परीक्षार्थियों के अन्य विवरणों में शुद्धि करवाई जानी है तो विद्यालय मुखिया/प्रतिनिधि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी शाखा में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर कार्यालय कार्यदिवसों में साक्ष्यों/दस्तावेजों सहित नियमानुसार शुद्धि शुल्क के साथ शुद्धि करवा सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त यदि परीक्षार्थी पहले लिए गए विषयों के स्थान पर कोई प्रायोगिक विषय लेना चाहता है तो उस अवस्था में 100 रूपये प्रायोगिक शुल्क प्रति परीक्षार्थी शुल्क सहित ऑनलाइन पोर्टल पर शुद्धि कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा से सम्बन्धित कोई छटा अतिरिक्त विषय लेना चाहता है तो उस अवस्था में 200 रूपये अतिरिक्त विषय शुल्क के साथ-साथ 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन पोर्टल पर शुद्धि कर सकते हैं। यदि परीक्षार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय के रूप में प्रायोगिक विषय का चयन किया जाता है तो 100 रूपये प्रायोगिक शुल्क भी देय होगा।

उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2026 हेतु ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय व अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त तथा अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों/गुरूकुल/विद्यापीठों द्वारा 1 जनवरी, 2026 से 7 जनवरी, 2026 तक आनलाइन माध्यम से केन्द्र ऑप्शन भी भरी जानी है। सभी विद्यालय मुखिया विद्यालय की लॉगिन आईडी से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध लिंक से केन्द्र ऑप्शन भर सकते है। विद्यालयों द्वारा प्राथमिकता क्रम में पांच ग्रामीण/शहरी परीक्षा केन्द्र भरे जाने है। सम्बन्धित विद्यालय मुखिया पांचों परीक्षा केन्द्रों की प्राथमिकता निर्धारित अवधि में भरना सुनिश्चित करें।

RELATED NEWS

Most Popular