Saturday, February 22, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा बोर्ड ने डीएलएड परीक्षा के प्रवेश पत्र किए लाइव, यहां से...

हरियाणा बोर्ड ने डीएलएड परीक्षा के प्रवेश पत्र किए लाइव, यहां से करे डाउनलोड

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली डीएलएड रि-अपीयर/मर्सी चांस परीक्षा मार्च-2025 के प्रवेश-पत्र आज यानी गुरुवार से लाईव कर दिए गए हैं। सभी संस्थान/कॉलेज के प्राचार्य/मुखिया संस्था की लॉग-इन आईडी से तिथि-पत्र अनुसार पात्र छात्र-अध्यापकों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड करना सुनिश्चित करें।

डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2020-2022, 2021-2023 के छात्र-अध्यापकों की मर्सी चांस एवं प्रवेश-वर्ष 2022-2024 प्रथम व द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) व प्रवेश-वर्ष 2023-2025 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) पात्र छात्र-अध्यापकों की परीक्षाएं 3 मार्च, 2025 से शुरु हो रही हैं। इस परीक्षा में करीब 5070 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होंगे।

इस जानकारी देते हुए बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा, ह.प्र.से. ने बताया कि सभी छात्र-अध्यापकों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से सम्बन्धित संस्था अपना यूजर आईडी पासवर्ड प्रयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं। संबंधित छात्र-अध्यापक अपने प्रवेश-पत्र बारे संस्था से सम्पर्क करें।

उन्होंने बताया कि छात्र-अध्यापक एडमिट कार्ड पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़कर/समझकर उनकी पालना करना सुनिश्चित करें। सभी छात्र-अध्यापक को अपने आधार कार्ड/फोटो आई.डी. में अपने विवरणों को अपडेट करना आवश्यक होगा। बिना अपडेशन परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने आगे बताया कि डी.एल.एड. शिक्षण संस्थान/कॉलेज के प्राचार्य/मुखिया इस बात के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे कि ऐसे सभी छात्र-अध्यापक जो निर्धारित नियम/विनियम अनुसार परीक्षा हेतु योग्य/पात्र नहीं हैं, उनके अनुक्रमांक जारी न किए जाएं तथा उनके अनुक्रमांक रिपोर्ट सहित बोर्ड कार्यालय को परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व बोर्ड कार्यालय को वापिस भेजे जाने हैं।

उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 से सम्बन्धित बाह्य प्रायोगिक परीक्षाएं सम्बन्धित जिले की डाइट एवं आन्तरिक प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों में संचालित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाएं आंतरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व SIP के अंक ऑनलाइन 27 मार्च से 04 अप्रैल, 2025 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से भर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि अंतिम तिथि उपरांत आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां 500/-रूपये प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5000/-रूपये प्रति शिक्षण संस्थान जुर्माने के साथ ही स्वीकार की जाएंगी। किसी शिक्षण संस्थान को निर्धारित तिथि तक आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व एसआईपी के अंक भरने में तकनीकी कारणों से कठिनाई आती है तो इसके निवारण हेतु ई-मेल [email protected] और दूरभाष नम्बर 01664-254300 पर सम्पर्क कर सकते है।

उन्होंने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो Visually Impaired, Dyslexic and Spastic, Deaf & Dumb, Permanently Disabled for writing with their own hands श्रेणियों के अन्तर्गत आते हैं तथा जिनकी अशक्तता 40 प्रतिशत या इससे अधिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (C.M.O.) द्वारा चिकित्सा प्रमाण-पत्र में प्रमाणित की गई है, व लिखने में असमर्थ है और लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं, तो कॉलेज/शिक्षण संस्थान के प्राचार्य/प्रतिनिधि द्वारा दिव्यांग छात्र-अध्यापक के लिए लेखक के मूल एवं सत्यापित दस्तावेजों/प्रलेखों जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म प्रमाण-पत्र, दो नवीनतम फोटो ( एक सत्यापित), फोटो आई०डी० जैसे-आधार कार्ड, पत्राचार व स्थाई पता सहित परीक्षा से 02 दिन पूर्व लेखक की स्वीकृति परीक्षा केन्द्र अधीक्षक से लेना अनिवार्य है। जिस व्यक्ति की लेखक के रूप में मांग की गई है, की आयु परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले परीक्षार्थी से कम हो एवं शैक्षणिक योग्यता वरिष्ठ माध्यमिक से अधिक न हो।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular