Wednesday, September 24, 2025
HomeदेशHaryana Board Exams : कल से दसवीं-बारहवीं शैक्षिक व मुक्त विद्यालय की...

Haryana Board Exams : कल से दसवीं-बारहवीं शैक्षिक व मुक्त विद्यालय की परीक्षाएं 155 परीक्षा केन्द्रों पर होगी

Haryana Board Exams : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की कम्पार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, अतिरिक्त उत्तीर्ण, मर्सी चांस, अतिरिक्त विषय, पूर्ण व आंशिक अंक सुधार श्रेणी एवं डीएलएड (नियमित/रि-अपीयर) की परीक्षाओं का आयोजन 25 सितम्बर से करवाया जा रहा है।

प्रदेशभर के कुल 155 परीक्षा केन्द्रों पर सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा में लगभग 44575 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे, जिनमें 28523 छात्र व 16052 छात्राएं शामिल हैं।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष  सतीश शाहपुर व सचिव  मुनीश शर्मा ने बताया कि सेकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 5542 परीक्षार्थी तथा सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 4338 परीक्षार्थी परीक्षाएं देंगे। इसी प्रकार सेकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 14954 परीक्षार्थी तथा सीनियर सेकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 19741 परीक्षार्थी परीक्षाएं देंगे।

इसके अतिरिक्त डी.एल.एड. परीक्षाओं का संचालन भी 25 सितम्बर से 21 अक्तूबर, 2025 तक करवाया जा रहा है। इस परीक्षा में प्रदेशभर में 23569 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होंगे, जिसमें 15480 छात्राएं एवं 8089 छात्र शामिल होंगे। सभी परीक्षाओं का समय दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा।

उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता और पवित्रता को बनाए रखने व परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव के विशेष उडऩदस्तों सहित कुल 28 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन भी किया गया है। सभी उडऩदस्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी परीक्षा ड्यूटी का निर्वहन पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से करें। सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा-163 भी लागू कर दी गई है, ताकि केन्द्रों के आस-पास अनावश्यक भीड़ जमा न हो सके। परीक्षा वाले दिन सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर की परिधि तक फोटोस्टेट की दुकानें व कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों को अनुक्रमांक जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साइज पेपर पर ही प्रिन्ट करवाए तथा वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकाएं जो आवेदन फार्म भरते समय अपलोड किया गया था। प्रवेश-पत्र पर चिपकाया गया फोटो अपने सम्बन्धित विद्यालय से सत्यापित भी करवाएं। बिना प्रवेश-पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दी गए दिशा-निर्देंशों की पालना करते हुए परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्र पर इलेक्ट्रोनिक सामान जैसे मोबाइल, पेजर एवं गैजेट आदि व अनुचित साधन प्रयोग संबंधी सामग्री का प्रयोग वर्जित है। यदि कोई परीक्षार्थी/छात्र-अध्यापक नकल में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

RELATED NEWS

Most Popular