Thursday, September 11, 2025
Homeशिक्षाHaryana Board Exam : ड्यूटी में कोताही के आरोप में 3 पर्यवेक्षक...

Haryana Board Exam : ड्यूटी में कोताही के आरोप में 3 पर्यवेक्षक ड्यूटी से रिलीव; विभागीय कार्रवाई के निर्देश

Haryana Board Exam : प्रदेशभर में बुधवार को बोर्ड द्वारा गठित विभिन्न उड़नदस्तों द्वारा निरीक्षण के दौरान कुछ परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधन के 27 मामले दर्ज किए गए। वहीं ड्यूटी में कोताही बरतने के मामलों में 3 पर्यवेक्षकों को भी ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया है।

बुधवार को सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 2,16,533, सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 1,561 परीक्षार्थी एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षा में 329 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए।

बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के उड़नदस्ते द्वारा जिला- भिवानी के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा शान्तिपूर्वक एवं नकल रहित संचालित हो रही थी।

परीक्षा केन्द्र चांग का का पेपर रद्द

बोर्ड सचिव के स्वयं के उड़नदस्ते द्वारा जिला-भिवानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां अनुचित साधन प्रयोग के 05 मामले दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि. चांग-1 में निरीक्षण के दौरान वस्तुनिष्ठ प्रश्र हल पाए जाने के कारण इस परीक्षा केन्द्र पर आयोजित सभी विषयों की परीक्षा रद्द की गई। उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के प्रदेश में गठित अन्य उडऩदस्तों द्वारा अनुचित साधन के 22 मामले दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि उप-मण्डल प्रश्र पत्र उडऩदस्ता, बाढड़ा(चरखी-दादरी) द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., चंदेनी में नियुक्त पर्यवेक्षक श्री रामपाल, जेबीटी, रा.प्रा.वि., दोहका मौजी, बाढड़ा एवं श्री सतेन्द्र,पीजीटी, भुगोल, मोहन भक्त विद्या विहार.व.मा.वि., ककरोली हटटी को सामूहिक नकल करवाने एवं ड़यूटी में कोताही बरतने के कारण ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त उप-मण्डल प्रश्र-पत्र उडऩदस्ता, नारनौद (हिसार) द्वारा परीक्षा केन्द्र नारनौद-06(बी-1) टैगोर व.मा.वि. से पर्यवेक्षक श्री दिनेश कुमार, टीजीटी ड्रांईग, रा.उ.वि., माढा को डयूटी में लापरवाही बरतने केे कारण ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया तथा उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु लिख दिया गया है।

RELATED NEWS

Most Popular