Saturday, March 1, 2025
Homeशिक्षाHaryana Board Exam 2025 : हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की...

Haryana Board Exam 2025 : हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में नकल रोकने के लिए 588 ऑब्जर्वर नियुक्त किए

Haryana Board Exam 2025 : पेपर आउट और सोशल मीडिया पर होने बाद शनिवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने नकल रोकने के लिए प्रभावी उपायों पर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से चर्चा की। बोर्ड सचिव ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त विभिन्न उडऩदस्तों को भी गड़बड़ी वाले परीक्षा केन्द्रों पर और अधिक सतर्कता दिखाते हुए तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा द्वारा बोर्ड मुख्यालय पर प्रेस-वार्ता की। उन्होंने कहा, बाह्य हस्तक्षेप रोकने के लिए सभी सम्बन्धित पुलिस अधीक्षकों को अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने हेतु अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा नकल रोकने के लिए पुरजोर प्रयत्न किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि नकल रोकने के लिए 588 परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड द्वारा आब्र्जवरों की नियुक्ति पूर्ण समय के लिए की गई है। सभी विद्यालय मुखियाओं को हिदायतें दी गई कि वे गांव की पंचायतों का सहयोग लें। सभी प्रमुख केन्द्र अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे परीक्षा केन्द्रों पर खिड़कियों में जाली लगवाना सुनिश्चित करें।

कोई प्रश्र पत्र की फोटो खींचेगा तो तुरंत पता लग जाएगा

उन्होंने बताया कि प्रश्र पत्रों पर अल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यू आर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर भी अंकित किए गए हैं। इससे यदि कोई परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी व अन्य कोई प्रश्र पत्र की फोटो खींचेगा तो तुरंत पता लग जाएगा कि प्रश्र पत्र कहां से आउट हुआ है एवं किस परीक्षार्थी का है, जिससे परीक्षाओं के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की अनियमितताओं पर लगाम लगाई जा सकेगी। प्रश्र-पत्र पर अल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यू आर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर बोर्ड की एक सफलता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी परीक्षा केन्द्र से पेपर आउट होने का मामला पाया जाता है तो उस केन्द्र के अधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

पेपर वायरल करने की गलती न करें

उन्होंने सभी परीक्षार्थियों और अभिभावकों को अपील करते हुए कहा कि पेपर वायरल करने की गलती न करें, क्योंकि बोर्ड के पास एक सक्षम सूचना तन्त्र है इससे कोई भी आरोपी बच नहीं सकता। सभी अभिभावकों को सलाह दी कि वह अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें और नकल जैसी कुरीति से बचें। बोर्ड सचिव ने परीक्षा ड्यूटी दे रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे नकल जैसी गैर कानूनी प्रक्रिया में किसी भी रूप से भागीदार न हो कोई भी कर्मचारी/अधिकारी नकल करवाने में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासन कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सेकेण्डरी के पेपर का आऊट ऑफ सैलबस के बारे कमेटी बनाकर जांच करवाई जा रही है, जांच उपरान्त ही निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने बताया अभी तक अनुचित साधन के 97 केस बन चुके हैं व अभी तक बोर्ड ने 05 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है। इन परीक्षाओं में 1433 परीक्षा केन्द्रों पर 5,17,448 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केन्द्रों पर प्रभावी निरीक्षण हेतु 224 उडऩदस्ते गठित किए गए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular