Haryana Board Exam : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं अब संपन्न हो चुकी हैं। प्रो डॉ. पवन कुमार एवं सचिव मुनीश नागपाल ने बताया कि 27 फरवरी से आरम्भ हुई सेकेण्डरी/ सीनियर सैकेण्डरी एवं डीएलएड की परीक्षाओं का 29 मार्च को शांतिपूर्वक समापन हो गया है।
अन्तिम दिन सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) पंजाबी व संस्कृत साहित्य वेद सिद्धांत (आर्ष पद्धति गुरूकुल/परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ) विषय की परीक्षा में 12806 सीनियर सैकेण्डरी के रद्द हुए विभिन्न विषयों की पुनः: परीक्षा में 655 परीक्षार्थी शामिल हुए। शनिवार कारे संचालित हुई परीक्षा नकल रहित सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हुई तथा अनुचित साधन प्रयोग का 01 मामला दर्ज किया गया। इस प्रकार प्रदेशभर में अनुचित साधन प्रयोग के मामलों की कुल संख्या 599 हो गई, जो कि पिछले चार वर्षों में न्यूनतम दर्ज की गई है।
बोर्ड अध्यक्ष बताया कि इन परीक्षाओं के संचालन के लिए प्रदेशभर में 1434 परीक्षा केंद्र गठित किए गए थे। इन परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 5 लाख 22 हजार 529 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, जिसमें सेकेण्डरी के 293746, सीनियर सेकेण्डरी के 223713 व डीएलएड के 5070 परीक्षार्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा नकल करने व करवाने वालों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई तथा परीक्षा के सुसंचालन हेतु 226 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया था। इसके अतिरिक्त संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर 588 ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए थे तथा प्रत्येक जिले में 1 नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया था, जो जिला प्रशासन से तालमेल करते हुए परीक्षा समाप्ति उपरान्त प्रतिदिन की रिपोर्ट बोर्ड मुख्यालय को देते रहे हैं।
बोर्ड सचिव ने बताया कि आज बोर्ड की परीक्षाओं का समापन शांतिपूर्वक हो गया है। बोर्ड द्वारा नकल करने व करवाने वालों के प्रति कड़ा रूख अपनाया गया था तथा बोर्ड द्वारा शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने वाले 6 प्रमुख केन्द्र अधीक्षक, 20 केन्द्र अधीक्षक तथा 109 पर्यवेक्षकों रिलीव किया गया।
74 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज
उन्होंने आगे बताया कि सेकेण्डरी के 6 तथा सीनियर सेकेण्डरी के 4 परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा रद्द की गई है। इसके अतिरिक्त 02 परीक्षा केन्द्रों को शिफ्ट किया गया था। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के दौरान नकल में संलिप्त पाए गए 74 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 16 एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
इसके अतिरिक्त बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि 26 मार्च को जिला नूहं के परीक्षा केन्द्र तावडू-10, सर्वोदय व०मा०वि० डिढारा पर संचालित हुई हिन्दी विषय की परीक्षा को परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण रद्द कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र पर भारी मात्रा में नकल सामग्री (उत्तर कुंजी की फोटोकापी) बरामद होने पर 9 परीक्षार्थियों के नकल के मामले दर्ज किए थे तथा परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त 08 पर्यवेक्षकों को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर कार्यभार मुक्त किया गया था। उप-मण्डल प्रश्र पत्र उड़नदस्ता तावडू द्वारा केन्द्र पर आपत्ति जनक सामग्री व अनियमितता पाए जाने पर सर्वोदय व०मा०वि० डिढारा के प्रमुख केन्द्र अधीक्षक नरेश राठी व सेवादार विरेन्द्र के विरूद्ध सदर थाना, तावडू में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।