भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि 12वीं और 10वीं (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 2 अप्रैल, 2024 को सम्पन्न हो गई है।
इन परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 1484 परीक्षा केंद्र गठित किए गए थे, जिन पर 05 लाख 80 हजार 533 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए जिसमें 3 लाख 07 हजार 333 छात्र एवं 2लाख 73 हजार 200 छात्राएं शामिल हैं।
डॉ. यादव ने बताया कि बोर्ड द्वारा गत वर्ष की भान्ति इस बार भी नकल करने व करवाने वालों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई थी, जिसकी वजह से नकल में भारी गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील/ संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों तथा बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित किए गए कंमाड एंव कंट्रोल रूम से निगरानी रखी गई। नकल पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा क्यूआर कोड व अल्फा न्यूमेरिक कोड के साथ-साथ हिडन सिक्योरिटी फीचर से लैस प्रश्र-पत्रों का प्रयोग किया गया। इस बार कुछेक परीक्षा केन्द्रों पर पेपर आउट करने की कोशिश की गई, शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रश्र पत्र पर अंकित क्यूआर कोड व हिडन सिक्योरिटी फिचर को डिकोड करते हुए तुरन्त प्रभाव से परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर नकल में संल्लिप्त सभी सम्बन्धित की पहचान करते हुए धर दबोचा तथा सम्बन्धित के विरूद्ध केस दर्ज करवाए गए हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि पिछले पांच वर्षों के आकड़ों पर नजर डाले तो वर्ष-2018 में 5064, वर्ष-2019 में 4444, वर्ष-2022 में 3551 केस दर्ज हुए थे। शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनाई गई नई तकनीक के चलते प्रदेशभर में वार्षिक परीक्षा 2023 में मात्र 1741 एवं इस वर्ष अनुचित साधन प्रयोग के केवल 807 केस दर्ज हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त इस वर्ष 31 परीक्षा केन्द्रों की परीक्षाएं पवित्रता भंग होने के कारण रद्द की गई। रद्द हुई परीक्षाओं की पुन: परीक्षा 4 अप्रैल से 7 अप्रैल तक जिला मुख्यलयों पर संचालित करवाई गई है। पिछले पांच वर्षो के आकड़ों पर नजर डाले तो वर्ष-2018 में 43, वर्ष-2019 में 109, वर्ष-2020 में 30, वर्ष-2022 में 63 एवं वर्ष-2023 में 40 परीक्षा केन्द्रों की परीक्षाएं रद्द की गई थी।
उन्होंने परीक्षा परिणाम के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष-2018 में सेकेण्डरी का 51 दिन तथा सीनियर सेकेण्डरी का 45 दिन, वर्ष-2019 में सेकेण्डरी का 44 दिन तथा सीनियर सेकेण्डरी का 46 दिन, वर्ष-2020 में सेकेण्डरी का 116 दिन तथा सीनियर सेकेण्डरी का 125 दिन, वर्ष-2022 में सेकेण्डरी का 58 दिन तथा सीनियर सेकेण्डरी का 49 दिन, वर्ष-2023 में सेकेण्डरी का 52 दिन तथा सीनियर सेकेण्डरी का 48 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित किए गए थे। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थियों के भविष्य के दृष्टिगत इस वर्ष का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की अपेक्षा कम समय में ही घोषित करने की कोशिश रहेगी।