Haryana Board Exam : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जा रही सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट (EIOP), रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की पूरक तथा डीएलएड प्रथम प्रवेश वर्ष 2023-25 की परीक्षाओं में आज नकल के कुल 12 मामले दर्ज किए गए।
जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेशभर में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुई सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की गणित (बेसिक/मानक) विषय की परीक्षा में नकल के 12 मामले दर्ज किए गए। सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की कम्प्यूटर साईंस विषय एवं डीएलएड की परीक्षा नकल रहित संचालित हुई।
उन्होंने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के उड़नदस्ते द्वारा जिला कैथल के परीक्षा केन्द्रों को औचक निरीक्षण किया जहां अनुचित साधन प्रयोग के 5 मामले दर्ज किए। इसके अतिरिक्त बोर्ड सचिव के उड़नदस्ते द्वारा जिला फरीदाबाद के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां नकल का कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ तथा परीक्षाएं सुचारू रूप से चल रही थी।
उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड उप-सचिव (संचालन) के उड़नदस्ते द्वारा जिला सोनीपत के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों को निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षाएं नकल रहित संचालित हो रही थी। परीक्षा केन्द्र रा०क०वरिष्ठ मा०वि०, सोनीपत-14 पर नियुक्त एक पर्यवेक्षक को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के गठित किए गए जिला प्रश्र पत्र उड़नदस्ता, कैथल द्वारा 6 तथा नूंह द्वारा 1 नकल का मामला दर्ज किया गया। शेष जिलों में परीक्षा नकलरहित, शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि आज संचालित हुई सेकेण्डरी /सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में कुल 11,485 परीक्षार्थी तथा डीएलएड परीक्षा में 648 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए।