Haryana Board Exam : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जा रही सेकेण्डरी की विज्ञान एवं सीनियर सेकेण्डरी की शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा में आज कुछ परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधन प्रयोग के कुल 10 मामले दर्ज किए गए। प्रदेश के शेष केन्द्रों पर परीक्षा नकल रहित संचालित हुई।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेशभर में संचालित हुई सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की विज्ञान विषय की परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग के 06 मामले दर्ज किए गए तथा सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग के 4 मामले दर्ज किए गए। डीएलएड की परीक्षा नकल रहित संचालित हुई।
उन्होंने आगे बताया कि जिला प्रश्न-पत्र उड़नदस्ता, कैथल द्वारा 03, जिला प्रश्न-पत्र उड़नदस्ता, रोहतक एवं जीन्द द्वारा अनुचित साधन प्रयोग का 1-1 मामला दर्ज किया गया। जिला नूंह में नियुक्त ऑब्जर्वर द्वारा परीक्षा केन्द्र ग्रीन फिल्ड हाई स्कूल, नूंह में अनुचित साधन प्रयोग के 5 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि गुरुवार को संचालित हुई सेकेण्डरी/सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) के 7010 परीक्षार्थी एवं डीएलएड के 648 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए।