Wednesday, December 31, 2025
HomeदेशHaryana Board ने सेकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम...

Haryana Board ने सेकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित किया

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सितम्बर/अक्तूबर-2025 में आयोजित करवाई गई सेकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है।

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) पवन कुमार.ने बताया कि सेकेण्डरी शैक्षिक पूरक परीक्षा का परिणाम 46.09 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 5,290 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 2,438 उत्तीर्ण हुए तथा 2,630 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट (E.I.O.P.) तथा 222 परीक्षार्थियों की Essential Repeat आयी है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा में प्रविष्ट हुए 3,309 छात्रों में से 44.82 पास प्रतिशतता के साथ 1,483 छात्र पास हुए तथा 1,981 छात्राओं में से 48.21 पास प्रतिशतता के साथ 955 छात्राएं पास हुई। इस परीक्षा में जिला फतेहाबाद 65.27 पास प्रतिशतता के साथ प्रथम स्थान पर तथा जिला झज्जर 25.42 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा।

उन्होंने बताया कि सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम 54.31 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 11,453 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 6,220 उत्तीर्ण हुए तथा 5,233 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आयी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में भाग लेने वाले 6,716 छात्रों में से 3,593 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 53.50 रही तथा 4,737 प्रविष्ट हुई छात्राओं में से 2,627 छात्राएं पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 55.46 रही।

उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन हेतु निर्धारित शुल्क सहित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RELATED NEWS

Most Popular