हरियाणा में भिवानी के गांव बापोड़ा के सरकारी स्कूल में महिल टीचर की कुर्सी के निचे बम रखने की वारदात किये जाने का मामला सामने आया है। जिससे हादसे में कुर्सी टूटने के साथ – साथ महिला टीचर को हल्की चोट आई है। गनीमत यह रही कि शिक्षिका को ज्यादा चोट नहीं लगी। वहीं वारदात की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए।
जानकारी के अनुसार , हादसा वीरवार सुबह महिला टीचर 12वीं के विद्यार्थियों को पढ़ा रही थीं। वह प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठी थीं। जब कुर्सी से उठने लगी तो अचानक तेज धमाका हुआ।बताया गया है कि इसमें टाइमर या फिर रिमोट से संचालन किया गया था। धमाका सुनकर स्कूल स्टाफ कक्षा में पहुंच गया। प्राचार्य ने मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की वीडियोग्राफी की। वहीं गुप्तचर विभाग, सदर थाना पुलिस, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य टीम भी मौके पर पहुंची।
वहीं सदर थाना पुलिस के प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि यह दीपावली पर बजाए जाने वाला सामान्य बम था, जिसको सेल से जोड़ा गया था। महिला लेक्चरर को कोई चोट नहीं लगी है, लेकिन अचानक धमाका होने से वह घबरा गईं थीं। अभी सब सामान्य है। महिला लेक्चरर ने इस बारे में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।