Wednesday, January 28, 2026
Homeहरियाणाहरियाणा विधानसभा का सत्र आज : नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ ,स्पीकर और...

हरियाणा विधानसभा का सत्र आज : नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ ,स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव

हरियाणा की 90 सदस्यीय 15वीं विधानसभा का विशेष सत्र आज यानी शुक्रवार को शुरू होने जा रहा है। जिसमें स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। अभी विधानसभा का सत्र केवल एक दिन के लिए ही रखा गया है।

 

इसके साथ ही सत्र के दौरान निर्वाचित 40 विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रघुवीर कादियान दिलाएंगे शपथ दिलवाएंगे । जिसमें भाजपा के 23 और कांग्रेस के 13 विधायक शामिल हैं।वहीं स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को लेकर पूरी संभावना है कि घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण ही विधानसभा स्पीकर बनाए जाएंगे। वहीं जींद से विधायक डॉ. कृष्ण मिड्‌ढा व सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम में से एक को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है।

RELATED NEWS

Most Popular