Haryana Assembly Election Updates : रोहतक के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जिला की चारों विधानसभाओं में 8 लाख 31 हजार 166 मतदाता हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 में आगामी एक अक्तूबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में से 4 लाख 40 हजार 22 पुरुष मतदाता, 3 लाख 91 हजार 144 महिला मतदाता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि महम-60 विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 98 हजार 359 मतदाताओं में से एक लाख 5 हजार 877 पुरुष मतदाता, 92 हजार 482 महिला मतदाता है।
गढ़ी-सांपला-किलोई-61 विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 20 हजार 35 मतदाताओं में से एक लाख 17 हजार 669 पुरुष मतदाता तथा एक लाख 2 हजार 366 महिला मतदाता है।
रोहतक-62 विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 97 हजार 460 मतदाताओं में से एक लाख 2 हजार 114 पुरुष मतदाता, 95 हजार 346 महिला मतदाता है।
कलानौर-63 विधानसभा (अजा) विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 15 हजार 312 मतदाताओं में से एक लाख 14 हजार 362 पुरुष मतदाता, एक लाख 950 महिला मतदाता है।