हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेंद्र शर्मा ने कहा कि हरियाणा कला परिषद द्वारा हरियाणा के लोक नृत्य दलों के पंजीकरण के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक दल विभाग की मेल आईडी एचकेपीएफआईएलईएसएटदरेटजीमेल.कॉम पर आवेदन कर सकते है। नृत्य दलों का पंजीकरण 3 श्रेणियों के आधार पर किया जाएगा, जिसमें वरिष्ठ श्रेणी, कनिष्ठ श्रेणी व नवोदित कलाकार शामिल है।
निदेशक नागेंद्र शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ श्रेणी में दल लीडर की न्यूनतम आयु 35 वर्ष, कनिष्ठ श्रेणी में 30 वर्ष और नवोदित कलाकार की आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। दल में प्रस्तुति देने वाले अन्य कलाकारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। एक दल में न्यूनतम 15 कलाकार (8 नर्तक, 2 गायक, 3 संगीतज्ञ सहित) एवं अधिकतम 25 कलाकार ही मान्य होंगे, पंजीकरण के समय दल लीडर भी प्रस्तुति का हिस्सा होना अनिवार्य है, कलाकार हरियाणा के मूल निवासी होने अनिवार्य है, दल लीडर के नृत्य विधा से संबंधित दस्तावेजों को पंजीकरण के समय लेकर आना अनिवार्य है, कलाकार केवल एक ही दल में पंजीकरण करवा सकते है, अन्य दल में प्रस्तुति देने पर पंजीकरण नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दल लीडर अथवा संबंधित कलाकार पर पुलिस केस/कोर्ट केस न हो, ऐसी स्थिति में पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा, प्रस्तुति हेतू कलाकारों द्वारा पारम्परिक एवं साफ-सुथरी वेशभूषा का ही उपयोग करना अनिवार्य होगा, दल लीडर द्वारा नृत्य प्रस्तुति देना अनिवार्य होगा, कलाकारों के पंजीकरण हेतू किसी भी प्रकार का यात्रा/भोजन भत्ता नहीं दिया जाएगा।