Thursday, April 3, 2025
Homeपंजाबहरियाणा और पंजाब की पुलिस मिलकर अपराधों पर कसेगी नकेल, खाका तैयार

हरियाणा और पंजाब की पुलिस मिलकर अपराधों पर कसेगी नकेल, खाका तैयार

अंतरराज्यीय गिरोह और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए हरियाणा व पंजाब पुलिस के अधिकारियों की थाना सदर पेहवा में बैठक हुई। जिसमें आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक खाका तैयार किया गया और संवाद बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के आदेशानुसार अंतरराज्यीय गिरोह और आपराधिक गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए थाना सदर पेहवा में एक बैठक का आयोजन किया गया। डीएसपी पेहवा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला कुरुक्षेत्र व जिला से लगते पड़ोसी राज्य पंजाब के अधिकारी भी शामिल रहे।

बैठक में चर्चा हुई जिस तरह एक दूसरे राज्य के बदमाश संपर्क साध कर अंतरराज्य गिरोह तैयार कर लेते हैं। ऐसे ही इनके खात्मे के लिए पुलिस अंतर राज्य संपर्क साधकर आरोपियों को पकड़ेगी। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य अपराधों पर अंकुश लगाना व आमजन को अमन-चैन का माहौल प्रदान करना है। दोनों राज्यों की सीमाओं के जिला पुलिस अधिकारियों के साथ आपसी विचार-विमर्श सांझा किये। जिसमें आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों की सूचना देने के लिए सहमति व्यक्त की गई। जिससे अपराधों की रोकथाम की जा सके और अपराधियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार किया जा सके ।

विधान सभा चुनाव को लेकर गतिविधियों पर रहेगी नजर

गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर अंतर्राज्य सीमा पर निगरानी करना है। इस दौरान अवैध हथियार रखने वालोंमोस्ट वांटेड अपराधियोंनशा तस्करोंआपराधिक मामलों में कारागार में बंद या कारागार से छूटने वाले अपराधियों से संबंधित जानकारी देना शामिल है। क्रास बार्डर से वीवीआइपी के आवागमन की सही समय पर सूचना सांझा करनाआपसी तालमेल से पैट्रोलिंगनाकाबंदी व चैकिंग गश्त का प्रबंध करनाएक दूसरे राज्य में रहने वाले किराएदारों की सूचना सांझा करना भी इस मीटिंग का उदेश्य है। बेलजम्परपैरोलजम्पर मोस्टवांटेड की सूची का आदान-प्रदान करनाअवैध रूप से प्रयेाग किए जाने वाले ड्रोन से संबंधित जानकारी सांझा करने पर विचार विमर्श किया गयाजिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके और भविष्य में अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

गोष्ठी में रहे पंजाब व हरियाणा पुलिस के कमर्चारी शामिल

उप पुलिस अधीक्षक पेहवा परमजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई इस गोष्ठी में सहायक पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पटिय़ाला हरवंत कौर, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पटिय़ाला श्री गुरुप्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक डिटेक्टिव पटिय़ाला श्री अवतार सिंह, एसएचओ शहर पेहवा निरीक्षक जीत सिंह, एसएचओ थाना सदर पेहवा निरीक्षक नरेश कुमार, एसएचओ ईस्माइलाबाद विक्रांत, उप निरीक्षक रणधीर सिंह व सुखदेव सिंह अपराध अन्वेषण शाखा-1 व 2, सीआरओ लाभ सिंह, थाना सदर व शहर पेहवा सिक्यूरिटी प्रभारी गुरजीत सिंह व कुलदीप सिंह, सहायक उप निरिक्षक जयपाल, गुरविंद्र सिंह, राजकुमार, पीएसआई सोनू व सतनाम तथा गुमथलागढू पुलिस चौंकी के कर्मचारी शामिल रहे ।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular