हरियाणा में दीपावली पर आतिशबाजी के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक में गिरावट देखने को मिल रही है। राेहतक समेत कई शहरों में एक्यूआई खराब स्थिति में पहुंच गया है। मंगलवार सुबह से ही आमजन को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सम्पूर्ण इलाके में एक गंभीर समस्या बन गई है और सम्पूर्ण इलाके में धुंध कोहरा की परत बन गई है। दिल्ली एनसीआर में 350-417 एक्यूआई दर्ज किया।
केंद्रीय और हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा एनसीआर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 2.5 से पीएम 10.0 तक पहुंच जाता है जो बहुत ही खतरनाक स्तर पर है।वर्तमान परिप्रेक्ष्य प्रदूषकों और प्रदूषण भयावह स्थिति में पहुंच गए हैं। और ज़्यादातर स्थानों आवोहवा ख़तरनाक और अतिखराब,जहरीली अतिसंवेदनशील श्रेणी में पहुंच गई है।
माैसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया इस प्रदूषण और धुंध कोहरा सॅमाग से छुटकारा तेज़ गति की हवाओं से और तेज बारिश से मिल सकता है। अक्टूबर महीने के अंतिम दिनों और नवम्बर महिने की शुरुआत में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव होने की सम्भावना बन रही है जिसके कारण सम्पूर्ण इलाके में वायु गुणवत्ता सुचकांक में सुधार होने की सम्भावना बन रही है। हालांकि वर्तमान समय में कल मंगलवार को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी होने से जबकि मैदानी राज्यों में आंशिक बादल वाही देखने को मिलेगी और साथ ही साथ बिखराव वाली कहीं कहीं हल्की बारिश की गतिविधियों की संभावना बन रही है।

