Sunday, January 25, 2026
Homeहरियाणाहरियाणा: ACS विनीत गर्ग ने फतेहाबाद व रतिया की अनाज मंडियों का...

हरियाणा: ACS विनीत गर्ग ने फतेहाबाद व रतिया की अनाज मंडियों का दौरा कर खरीद प्रबंधों का लिया जायजा

चण्डीगढ। हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा नोडल अधिकारी विनीत गर्ग ने फतेहाबाद जिला की विभिन्न अनाज मंडियों का दौरा कर फसल खरीद का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए उचित प्रबंध किए गए है। इसके अलावा फसल उठान भी सुनिश्चित किया जाए।

एसीएस ने इससे पहले लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला में गेहूं खरीद को लेकर किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को किसानों की फसल का भुगतान निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला की अनाज मंडियों में स्वच्छ पेयजल, बिजली, शौचालय, बारदाना आदि की भी उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने व्यापारियों और किसानों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।

एसीएस विनीत गर्ग ने किसानों से आग्रह किया कि किसान मंडियों व खरीद केंद्रों में अपनी फसल को पूरी तरह से सुखाकर और साफ करके ही लाए ताकि खरीद एजेंसियों को उनकी फसल को मौके पर ही खरीदा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को मंडियों में बारदाने आदि की उचित व्यवस्था करने तथा फसल भंडारण की भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाना निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

 

RELATED NEWS

Most Popular