Tuesday, January 13, 2026
Homeखेल जगतजी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक की छात्रा हर्षिता दहिया का इंडिया...

जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक की छात्रा हर्षिता दहिया का इंडिया टैलेंट फाइट में शानदार प्रदर्शन

जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक की प्रतिभाशाली छात्रा हर्षिता दहिया ने लोकप्रिय टीवी टैलेंट शो इंडिया टैलेंट फाइट (ITF) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमी-फाइनल में प्रवेश कर विद्यालय, परिवार एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता रुड़की में दो चरणों में आयोजित की गई, जहाँ हर्षिता ने प्रारंभिक दोनों राउंड में अपने सशक्त अभिनय, भावपूर्ण प्रस्तुति और प्रभावी अभिव्यक्ति से निर्णायकों को अत्यंत प्रभावित किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीवी राउंड के लिए चयनित किया गया तथा आगे सेमी-फाइनल में स्थान प्राप्त हुआ।

हर्षिता पिछले 7 वर्षों से जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। विद्यालय का सकारात्मक एवं प्रेरणादायक वातावरण उनकी रचनात्मक प्रतिभा को निरंतर निखारने में सहायक रहा है। उनकी इस उपलब्धि में उनकी माता का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने कहानी की तैयारी से लेकर अभिनय अभ्यास तक हर चरण में मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया।

विद्यालय के डायरेक्टर्स द्वारा स्थापित कोर वैल्यूज़ छात्रों को अपनी प्रतिभा पहचानने, आत्मविश्वास विकसित करने और उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करती हैं। हर्षिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकगण, स्टाफ एवं प्रबंधन को दिया।

 

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री विक्रांत मायना एवं श्रीमती सान्या मायना ने हर्षिता को बधाई देते हुए कहा, “हर्षिता की यह उपलब्धि हमारे विद्यालय की शिक्षा-दृष्टि, अनुशासन और मूल्य-आधारित शिक्षण का प्रत्यक्ष प्रमाण है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। हम हर्षिता के उज्ज्वल भविष्य एवं सेमी-फाइनल में सफलता की कामना करते हैं।”

वहीं विद्यालय के सह निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता ने भी हर्षिता को शुभकामनाएँ देते हुए कहा,

“हर्षिता की सफलता यह दर्शाती है कि सही मार्गदर्शन, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास से विद्यार्थी किसी भी मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।”

मंच पर अपने सजीव अभिनय और प्रभावी भावाभिव्यक्ति से हर्षिता ने देशभर से आए प्रतिभागियों के बीच विशेष पहचान बनाई। निर्णायकों द्वारा उनके प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई, जिसके आधार पर उन्हें सेमी-फाइनल के लिए चयनित किया गया।

इंडिया टैलेंट फाइट (ITF) देश के उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक प्रेरणादायक एवं विश्वसनीय मंच प्रदान करता है।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक के स्कूल प्रबंधन, शिक्षकगण, परिवारजन एवं गाँववासियों ने हर्षिता दहिया को हार्दिक बधाई दी तथा आगामी सेमी-फाइनल राउंड के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

RELATED NEWS

Most Popular