Hariyali Teej : राजकीय महाविद्यालय नारनौल में यूथ रेडक्रॉस और स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से प्राचार्य डॉ पूर्ण प्रभा की अध्यक्षता में हरियाली तीज उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय महिला स्टाफ सदस्यों का मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कॉलेज परिसर में पेड़ पर झूला डाला गया। प्राचार्य डॉ पूर्ण प्रभा और सभी स्टाफ सदस्यों और छात्रों ने झूला झूल कर तीज महोत्सव मनाया। सभी महिला स्टाफ सदस्यों और छात्राएं बारी-बारी एक-दूसरे को झूला-झुलाया। इसके अलावा संगीत व नृत्य की व्यवस्था भी महाविद्यालय परिसर में किया गया।इसमें हरियाणवी गीतों सहित पंजाबी व फिल्मी गानों पर सभी छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने डांस किया।
इस दौरान कॉलेज की प्राचार्या डॉ पूर्ण प्रभा ने कॉलेज स्टाफ और छात्राओं को तीज की शुभकामनाएं और बधाइयां दी। कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ की छात्राओं ने तीज पर लोकगीत भी प्रस्तुत किए। महाविद्यालय स्पोर्ट्स अधिकारी डॉ संजय तंवर और डॉ कपिल देव ने इस प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार की।
वहीं, प्राचार्य डॉ पूर्ण प्रभा और अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ नरेश यादव ने सभी स्टाफ सदस्यों को घेवर और फैनी मिठाई खिलाकर इस त्योहार को मनाया।
सिनियर प्रोफेसर डॉ मुकेश यादव और डॉ मीना कुमारी, डॉ सरिता यादव, डॉ मंजू,डॉ लक्ष्मी, डॉ शशि यादव डॉ वेनिका शर्मा और डॉ सपना, डॉ अर्चना, डॉ कृति, डॉ पूजा सैनी, डॉ पूजा वर्मा ने हरियाणवी लोकगीत गाकर उत्सव के माहौल को खुशनुमा बना दिया। इसके बाद डॉ मनप्रीत कौर और डॉ स्नेह लता, डॉ पारुल बंसल, ने हरियाणवी तीज गीत पेश किया। वहीं, महिला प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ पलक और कुलसचिव डॉ सत्य पाल सुलोदिया द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
कार्यक्रम संयोजक और यूथ रेड क्रॉस अधिकारी डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में डॉ नीतू यादव और डॉ सुनीता, शर्मा पहले स्थान पर रही। जबकि डॉ संजीता विमला देवी और डॉ मनोज कुमारी दूसरे स्थान और डॉ गीता और डॉ मनीषा और सुमन शर्मा तीसरे स्थान पर रही।