Friday, November 21, 2025
Homeखेल जगतHardik Pandya : हार्दिक पांड्या के नो-लुक शॉट के दीवाने हुए फैंस,...

Hardik Pandya : हार्दिक पांड्या के नो-लुक शॉट के दीवाने हुए फैंस, बोले – ‘हमारे पास बोलने को शब्‍द नहीं बचे’

हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में एक ऐसा शॉट खेला जिसे देख फैंस हैरान हो गए। हार्दिक के नो लुक शॉट पर फैंस दीवाने हो गए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छक्का मार भारत को जीत दिलाई। अपनी पारी के दौरान पांड्या ने एक अद्भुत शॉट खेला जिसे नौ लुक शॉट कहा जाता है। यानी जब बल्लेबाज गेंद को मारने के बाद देखे नहीं। पांड्या के इस शॉट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

पांड्या ने भारतीय पारी के 12वें ओवर में तस्कीन अहमद की गेंद पर ये शॉट खेला। जीत के लिए टीम इंडिया को सिर्फ नौ रनों की जरूरत थी। तीसरी गेंद तस्कीन ने थोड़ी छोटी फेंकी जो पांड्या की कमर से थोड़ी ऊपर थी। पांड्या ने इसे बल्ले के इशारे भर से विकेटकीपर के सिर के ऊपर से बाउंड्री पार भेज दिया और गेंद की तरफ देखा भी नहीं।

RELATED NEWS

Most Popular