Monday, September 15, 2025
Homeदेशहरको बैंक ने ऋणों पर प्रोसेसिंग फीस व दस्तावेज शुल्क माफ किया,...

हरको बैंक ने ऋणों पर प्रोसेसिंग फीस व दस्तावेज शुल्क माफ किया, होम लोन 7.50% से शुरू

चंडीगढ़ :  हरको बैंक ने अपने ग्राहकों हेतु 31 अगस्त, 2025 तक सभी प्रकार के ऋणों पर प्रोसेसिंग फीस व दस्तावेज शुल्क माफ कर दिए हैं।

हरको बैंक के प्रबंध निदेशक/सी.ई.ओ. डॉ. प्रफुल्ल रंजन ने कहा कि बैंक द्वारा ग्राहकों को सिब्बल स्कोर के आधार पर बहुत कम ब्याज दर पर गृह ऋण 7.50 प्रतिशत, वाहन ऋण 7.75 तथा व्यक्तिगत ऋण 10 प्रतिशत वार्षिक दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। ग्राहक इस अवधि के दौरान बैंक की किसी भी शाखा से ऋण प्राप्त करने हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। हरको बैंक सदैव जनहित में कार्य करता है।

डॉ प्रफुल्ल रंजन सोमवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के सभी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के महाप्रबंधकों और विकास अधिकारियों के लिए आयोजित बिजनेस मीट/वर्कशॉप-2025 को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान महाप्रबंधक रमेश पुनिया, उप महाप्रबंधक उर्वशी गुप्ता, सुधा शर्मा,  सुनील पातड, प्रबंधक यशवीर सिंह अहलावत अन्य अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हुये।

डॉ. प्रफुल्ल रंजन ने हरको बैंक द्वारा चलाई जा रही डिपोजिट व ऋण सम्बंधी विभिन्न योजनाओं को पी.पी.टी. के माध्यम से अधिकारियों को अवगत करवाया तथा सभी अधिकारियों को सलाह दी कि वे सभी नई स्कीमों को जनता तथा बैंक हित में लागू करें।

इस वर्कशॉप के दौरान सभी महाप्रबंधकों ने अपने-अपने बैंक से सम्बंधित प्रगति रिपोर्ट जिसमें डिपॉजिट, ऋण, सी.आर.ए.आर. पैक्स कम्प्यूटरीकरण, सी.एस.सी., पी.एम.के.एस.के. जन औषधि केन्द्र इत्यादि की प्रस्तुति दी। सभी बैंकों की प्रगति रिपोर्ट के अवलोकन उपरांत डॉ. रंजन ने सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों के 31 मार्च 2026 तक के अमानती ऋणों, एन.पी.ए. वसूली इत्यादि के लक्ष्य निर्धारित किए तथा लक्ष्यों को पूरा करने के लिए रणनीति बनाई गई।

वर्कशॉप के दौरान, डॉ. रंजन द्वारा उत्कृष्ट उपलब्धियों व उल्लेखनीय कार्य हेतु पुरस्कार भी वितरित किये गये, जिसमें प्रथम स्थान पर भिवानी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, द्वितीय पर गुरुग्राम व तृतीय स्थान पर हिसार बैंक को सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त यशवीर सिंह अहलावत, प्रबंधक हरको बैंक को किसान ऋण पोर्टल के उत्कृष्ट कार्य हेतु स्टेट नोडल अधिकारी के तौर पर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक रमेश पुनिया ने सभी महाप्रबंधकों को सम्बोधित करते हुये उन्हें अपने एन.पी.ए. कम करने व डिफाल्टरों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने तथा बैंकों की अमानते बढ़ाने की हिदायत दी।

इसके साथ-साथ बैंक की उप-महाप्रबंधक सुधा शर्मा ने सभी महाप्रबंधकों व विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों का वर्ष 2024-25 का निरीक्षण इस वर्ष अवश्य पूर करें।

उर्वशी गुप्ता उप महाप्रबंधक ने कहा कि इस प्रकार की बिजनेस मीट/ वर्कशॉप सभी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

RELATED NEWS

Most Popular