Monday, May 5, 2025
Homeदेशभारत और नेपाल बॉर्डर से पकड़े गए आधा दर्जन म्यांमार के नागरिक

भारत और नेपाल बॉर्डर से पकड़े गए आधा दर्जन म्यांमार के नागरिक

Indo-Nepal border: रविवार को बिहार के किशनंगज में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाही करते हुए भारत और नेपाल के बॉर्डर से 6 म्यांमार के नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी म्यांमार के नागरिक बिना पासपोर्ट और वीजा के 2022-23 में मिजोरम के रास्ते भारत में प्रवेश करते हुए पकड़े गए. जांच में सामने आया कि ये सभी छात्र हैं और नेपाल के झापा जिले स्थित बिर्तामोर में हैप्पी लैंड एडवेंचर पार्क की सैर पर निकले थे. गिरफ्तार हुए एक युवक के पास से फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, और एक युवक के पास पैन कार्ड भी बरामद हुआ है, जो दिल्ली में बनाए गए थे.

Indo-Nepal border: युवकों की पहचान 

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचा मजी मयो हटई ली (26), लंघ नगइह निआंग (28, एकमात्र युवती), नाव थाउंग (27), फ्रांसिस टावक लियन संग (20), वान जा लियन (20) और रोलाण्ड नवल लियन (अनुमानित 20) के रूप में हुई है. पूछताछ में सामने आया है कि वे वर्ष 2022-23 में म्यांमार से मिजोरम होते हुए नगालैंड में दाखिल हुए थे. ये बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत में दाखिल हुए थे.

हैप्पी लैंड एडवेंचर पार्क जाने वाले थे 

पूछताछ में सामने आया कि नागालैंड के विटर थियोलॉजिकल कॉलेज, वांकहोसिंग, वोखा में धर्मशास्त्र की पढ़ाई कर रहे थे और 2023 से वहीं रह रहे थे. छुट्टियों के दौरान ये भारतीय और नेपाली छात्रों के साथ सिलीगुड़ी गए थे, जहां तीन अलग-अलग समूहों में बंटकर वे नेपाल के बिरतामोड़ स्थित हैप्पी लैंड एडवेंचर पार्क जाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सुरक्षा बलों ने इन्हें पकड़ कर हिरासत में ले लिया.

बनवाए फर्जी दस्तावेज 

युवकों का कहना है कि वो भारत में धर्मशास्त्र की पढ़ाई करने की चाह लिए ये सभी विटर थियोलॉजिकल कॉलेज, नगालैंड पहुंचे, लेकिन बिना आधार कार्ड उनके प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद उन्होंने अवैध तरीके से दिल्ली का रुख किया और वहां फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी बनवाकर कॉलेज में एडमिशन लिया.

एसएसबी के अधिकारियों का कहना है कि इन युवकों ने न केवल अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया, बल्कि फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाकर देश के सिस्टम को धोखा भी दिया. अब उनके दस्तावेजों की वैधता की गहन जांच की जा रही है और खुफिया एजेंसियां भी इस मामले की छानबीन में जुट गई हैं.

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बढ़ी 

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे टूरिस्टों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस दौरान 26 लोगों की मौत हो गई. ये आतंकवादियों का पाकिस्तान से कनेक्शन था. इस हमले के बाद सीमा पर चौकसी और सख्त की गई है ताकि इस तरह के घुसपैठियों को रोका जा सके और देश की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular