Tuesday, November 25, 2025
Homeदिल्लीगुरुग्राम एसटीएफ ने गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को किया गिरफ्तार, हिसार में 5...

गुरुग्राम एसटीएफ ने गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को किया गिरफ्तार, हिसार में 5 करोड़ की मांगी थी रंगदारी

हरियाणा में गुरुग्राम एसटीएफ ने गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुग्राम एसटीएफ काला खैरमपुरिया को थाइलैंड से गिरफ्तार कर के लाई है। काला खैरमपुरिया ने भाऊ गैंग के गुर्गाें के जरिए हिसार में 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। इसके अलावा दो व्यापारियों से दो दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी।

बता दें कि काला खैरमपुरिया पिछले 8 साल से देश से बाहर था। काला खैरमपुरिया पर दो दर्जन से ज्यादा क्रिमिनल केस दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में दर्ज हैं। उसकी लास्ट लोकेशन पुर्तगाल बताई जा रही थी। वहां से बैठकर हरियाणा में अपराध को अंजाम दे रहा था।काला खैरमपुरिया गैंग के गुर्गे पिछले कई साल से हरियाणा में दशहत फैला रहे थे। जिसमें हिसार में पिछले साल गांव खरड़ में शराब ठेकेदार केसी का मर्डर किया गया था। मर्डर के बाद काला खैरमपुरिया के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट डालकर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। अब 24 जून को हिसार में महिंद्रा शोरूम में 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के लिए 35 राउंड फायरिंग की गई।

RELATED NEWS

Most Popular