Gurugram: बुधवार को गुरुग्राम जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में दिखाई दिया। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बहरामपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध कॉलोनी निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में तीन बुलडोजरों का इस्तेमाल किया गया और करीब 70 एकड़ भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया।
नोडल अधिकारी आर.एस भाठ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी की काफी शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए बहरामपुर, मारुति कुंज और रिठौज जैसे क्षेत्रों में अवैध कॉलोनी का निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों के विरोध से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय प्रॉपर्टी डीलरों ने यहां लाखों रुपये में प्लॉट भी बेचे थे। कई लोग इन डीलरों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के अवैध निर्माण करने वाले डीलरों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी और कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, नोडल अधिकारी आर.एस भाठ ने कहा कि लोग अपनी मेहनत की कमाई को सही जगह पर निवेश करें और किसी भी धोखाधड़ी का शिकार न हों।