Wednesday, February 12, 2025
Homeदिल्लीGuru Ravidas Jayanti : सीएम सैनी बोले- संत शिरोमणि गुरु रविदास के एकता, मानवता...

Guru Ravidas Jayanti : सीएम सैनी बोले- संत शिरोमणि गुरु रविदास के एकता, मानवता और भाईचारे के संदेश आज भी प्रासंगिक

Guru Ravidas Jayanti : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को नई दिल्ली में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प भी अर्पित किए।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को संत रविदास की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज ने एकता, मानवता और भाईचारे का जो संदेश दिया था, वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि हमें संतो, महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलते हुए सदैव समाज भलाई के काम करने चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा में संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार-प्रसार योजना शुरू की हुई है, जिसके अंतर्गत संतो, महापुरुषों की जयंतियां व शताब्दियां सरकारी तर्ज पर मनाने की पहल की है। इसी कड़ी में संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की जयंती, बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती, संत कबीरदास जयंती, भगवान वाल्मिकी जयंती आदि जयंतियां एवं शताब्दियां राज्य स्तर पर मनाई गई हैं।

सतगुरु रविदास जी महाराज के श्लोक ‘‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सब को अन्न, छोट बड़ा सब संग बसे रैदास रहे प्रसन्न’’ का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि उनकी वाणी को चरितार्थ करने का काम पिछले दस वर्षों में हरियाणा सरकार  ने किया है।  आज गरीब से गरीब व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा है। उन्होंने बताया कि संत रविदास जी का एक स्मारक कुरुक्षेत्र में बनाया जा रहा है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के राजस्व, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर, भिवानी के सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व मंत्री जेपी दलाल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता आदि गणमान्य व्यक्तियों ने भी संत गुरू रविदास जी को पुष्पांजलि अर्पित की।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular