Khelo India Youth Games 2025 : बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की शुरुआत होने जा रही है. यह आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर में होगा. बिहार में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ में बिहार की दो उपलब्धियों की वजह से इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की मान्यता दी गई है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जो दो उपलब्धियां शामिल हुई हैं उनमें सबसे बड़ी मधुबनी पेंटिंग है. तीन दिनों में तैयार इस विशाल कलाकृति को मिथिला चित्रकला संस्थान के 50 छात्रों ने छह संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन में जीवंत किया है. बिहार का दूसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बोधगया के महाबोधि मंदिर प्रांगण में विश्व का सबसे बड़ा सिंगिंग बाउल (घंटीनुमा वाद्य यंत्र) समूह तैयार कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया गया.
Khelo India Youth Games 2025 : प्राकृतिक रंगों से तैयार हुई मिथिला पेंटिंग
इस विशालकाय मिथिला पेंटिंग को बनाने के लिए हल्दी, चुकंदर, कार्बन और फूलों का उपयोग किया गया. मिथिला चित्रकला संस्थान के शिक्षक प्रतीक प्रभाकर ने कहा कि पूरे राज्य और मिथिला समुदाय को गर्व है कि हमने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. मधुबनी पेंटिंग का प्रभावशाली आकार- 18.69 वर्ग मीटर (201.179 वर्ग फीट), जटिल डिजाइनों और जीवंत रंगों का एक विशाल कैनवास जिसने इसे बनाने वाले और देखने वाले सभी का दिल जीत लिया.
दुनिया का सबसे बड़ा गायन बाउल समूह बना
बोधगया के मशहूर महाबोधि मंदिर में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित दुनिया का सबसे बड़ा गायन बाउल समूह बनाया गया ,जो कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गया में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बुद्ध मंत्र के लिए बनाए गए विश्व के सबसे बड़े गायन बाउल समूह के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त हुआ है.
मुख्यमंत्री ने प्राप्त किया प्रमाण पत्र
प्रमाण पत्र बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक निर्णायक ऋषि नाथ से गर्व के साथ प्राप्त किया. इश खास मौके पर बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.बी राजेंदर, निदेशक महेन्द्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह सीईओ रवीन्द्रण शंकरण और निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी उपस्थित रहे.