भिवानी : आगामी 30 व 31 जुलाई, 2025 को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 के नकल रहित निर्बाध संचालन के लिए बोर्ड के सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें
यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) पवन कुमार एवं सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. ने आज यहां बोर्ड मुख्यालय पर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को एचटेट परीक्षा के सुसंचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए तथा उडऩदस्तों को उनके कत्र्तव्य व उत्तरदायित्व की जानकारी दी।
उन्होंने आगे बताया बताया कि एचटेट परीक्षा का निर्विघ्न, सुव्यवस्थित संचालन करने, विश्वसनीयता व पवित्रता बरकरार रखने के लिए अभूतपूर्व प्रबंध किए गये हैं। बोर्ड द्वारा परीक्षा संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं, प्रदेश का सिविल प्रशासन पूरी तरह से सजग व सक्रिय है, पुलिस हर प्रकार से मुस्तैद व जागरूक है। एचटेट परीक्षाओं के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास धारा-163 लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व शिक्षा बोर्ड एचटेट परीक्षा को निष्पक्षता से संचालित करवाने के लिए बहुत ही गंभीर है।
उन्होंने परीक्षा की पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु इस बैठक में प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, भंडारण एवं वितरण से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देशों दिए तथा बताया कि सभी उडऩदस्तें/ऑब्जर्वर द्वारा समय-समय पर जैमर, बायोमैट्रिक, अंगूठे के निशान की डाटा कैप्चरिंग, विडियोग्राफी, सी.सी.टी.वी. कैमरों को चैक करना अति आवश्यक है। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केंद्र में बिना पहचान-पत्र किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का प्रवेश नहीं होगा, इसलिए सभी अधिकारी/कर्मचारी अपना पहचान-पत्र साथ लेकर ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहें तथा परीक्षा केंद्र पर नियुक्त स्टॉफ द्वारा भी परीक्षा के दौरान गले में पहचान-पत्र डालकर रखा जाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि उडऩदस्तों में नियुक्त संयोजक एवं सदस्यों का यदि कोई ब्लड रिलेशन किसी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दे रहा है तो अविलम्ब बोर्ड कार्यालय एवं जिला प्रश्र-पत्र उडऩदस्ते को सूचित करेंगे तथा परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण हेतु नहीं जाएगे। इसके अतिरिक्त यदि केन्द्र अधीक्षक/उप-केन्द्र अधीक्षक/पर्यवेक्षक/लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का कोई भी नजदीकी रिश्तेदार द्वारा उनके परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दी जानी है तो उनकी नियुक्ति किसी भी अवस्था में नहीं की जानी है। बोर्ड मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है, जिसके हेल्पलाईन नं 01664-254302, 254304, 254601, 254604 तथा वॉट्सएप नं 8816840349 रहेंगे।