Monday, May 19, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक: मंत्री पंवार एक्शन मोड में, बोले-...

रोहतक में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक: मंत्री पंवार एक्शन मोड में, बोले- गुढ़ान गांव के कच्चे रास्ते को पक्का करने में अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध करें कार्रवाई

रोहतक : हरियाणा के विकास एवं पंचायत, खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि गुढान गांव में खेतों के कच्चे रास्ते को पक्का करने के कार्य में बरती गई अनियमितता के दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए तथा संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार को इस कार्य को सही ढंग से पूर्ण करवाने को कहा।

कृष्ण लाल पंवार स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक के एजेंडे में 13 शिकायतें शामिल थी, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया। विकास एवं पंचायत मंत्री ने गुढान गांव में खेतों के कच्चे रास्ते को पक्का करने में बरती गई अनियमितता से संबंधित शिकायत की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने ओमेक्स सिटी से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए निर्देश दिए कि ओमेक्स सिटी द्वारा एक माह की अवधि के दौरान बैंक गारंटी की 5 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि को जमा करवाया जाए ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके।

बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का कारण बताओ नोटिस करें जारी

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मासिक बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले विभागाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाए। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष स्वयं इस बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करें और यदि किसी कारणवश वे अनुपस्थित रहते है तो इसकी पूर्व सूचना दें। उन्होंने रिठाल नरवाल ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा दी गई शिकायत की सुनवाई करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव की फिरनी पर अवैध रूप से बनाए गए शेष 14 मकानों को हटाए तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। फिरनी से 17 अवैध मकान हटाए जा चुके है। उन्होंने माडौधी रागड़ान निवासी होशियार सिंह की शिकायत की सुनवाई करते हुए कलानौर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वे प्रजापत चौपाल के पीछे गली पर किए गए सभी अवैध कब्जों को हटवाकर गली को खुलवाए।

कृष्ण लाल पंवार ने गांव खेड़ी साध निवासी देवेंद्र सिंह की शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि नागरिकों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद से कहा कि वे अपनी निगरानी में जनस्वास्थ्य विभाग के पेयजल पाइपलाइन की लीकेज को शीघ्र ठीक करवाए। उन्होंने स्थानीय कमल कॉलोनी निवासी छोटू राम शर्मा की प्रॉपर्टी आईडी में रकबा ठीक करवाने की शिकायत की सुनवाई करते हुए नगर निगम के अधिकारियों को शीघ्र रकबा दुरुस्त करवाने को कहा।

खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने हिसार जिला के गांव बड़छपर निवासी राजकुमार यादव की शिकायत के संदर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में उपमंडलाधीश, जिला नगर योजनाकार तथा नगर निगम के कार्यकारी अभियंता की चार सदस्यीय कमेटी गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने विशाल नगर निवासी महेंद्र सिंह की शिकायत की सुनवाई करते हुए तहसीलदार को छह माह में शिकायतकर्ता की तकसीम का कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने स्थानीय पारस मोहल्ला, बड़ा बाजार निवासीगण की गली से अतिक्रमण हटवाने की शिकायत के संदर्भ में नगर निगम के आयुक्त को एक सप्ताह में रिकॉर्ड अनुसार कार्रवाई करवाने को कहा।

माजरा में हुआ सीवर हादसा दुखद, सरकार पीड़ित परिवार को देगी हर संभव मदद :- कृष्ण लाल पंवार

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गत दिनों नगर निगम की सीमा में स्थित माजरा गांव में सीवर में हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु से दुखी है तथा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि वे सहानुभूति पूर्वक पीड़ित परिवार की मदद के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से बात करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस बारे केस तैयार कर भिजवाने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में गत 20 वर्षों से शामलात भूमि पर बने 500 वर्ग गज तक के मकानों को नियमित करने का फैसला किया है यदि ऐसे मकान किसी तालाब या रास्ते की भूमि पर न बनाए हुए हो।

बैठक में यह रहे उपस्थित :

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्तरा, कलानौर की विधायक शकुंतला खटक, मेयर राम अवतार वाल्मीकि, उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह, नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमारसहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular