Sunday, September 8, 2024
Homeखेल जगतग्रीको-रोमन कुश्ती टीम की घाेषणा, राजबीर छिक्कारा होंगे कोच

ग्रीको-रोमन कुश्ती टीम की घाेषणा, राजबीर छिक्कारा होंगे कोच

कॉमनवेल्थ, एशिया पदक विजेता सीनियर नेशनल चैंपियन राजबीर छिक्कारा को भारतीय अंडर-20 जूनियर ग्रीको-रोमन कुश्ती टीम का कोच नियुक्त किया गया है।

19 जुलाई से 24 जुलाई 2024 थाईलैंड में होने वाली अंडर -20 भारतीय कुश्ती टीम की घोषणा कर दी गई है। यह टीम 18 जुलाई की सुबह अंडर- 20 एशिया रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए निकलेगी।

जिसमें ग्रीको-रोमन टीम के 13 सदस्य शामिल रहेंगे, जिसमें 5 किलो भार वर्ग में हरिकेश, 60 किलो भार वर्ग में मोहित नरवाल, 63 किलो भार वर्ग में वरुण, 67 किलो भार वर्ग में योगेश, 72 किलो भार वर्ग में आकाश पूनिया, 77 किलो भार वर्ग में अमित कुमार गोपी, 82 किलो भार वर्ग में करण कम्बोज, 87 किलो भार वर्ग में रोहित, 97 किलो भार वर्ग में नमन, 130 किलो भार वर्ग में उत्तम राणा को शामिल किया गया।

राजबीर छिक्कारा ने बताया कि सभी टीम पूरी तरह फिट है और ज्यादा से ज्यादा मेडल भारत देश के लिए जीत कर लौटेंगे। भारतीय कुश्ती टीम का कोच नियुक्त किए जाने पर गांव जुआ में खुशी का माहौल है। कोच नियुक्त किया जाने पर साई कोच द्रोणाचार्य अवार्ड ओमप्रकाश दहिया, साई कोच बलवंत छिक्कारा , जुआ अखाड़ा संचालक संजीत पहलवान, विक्की, नीटू, सरपंच विनोद कुमार, सरपंच सुरेंद्र कुमार ने खुशी जाहिर की।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular