Thursday, May 8, 2025
Homeरोजगारसेंट्रल गर्वमेंट में नौकरी करने का शानदार मौका

सेंट्रल गर्वमेंट में नौकरी करने का शानदार मौका

CPRI Recruitment 2025: केंद्रीय विद्युत मंत्रालय की ओर से केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (CPRI) में भर्ती निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत साइंटिफिक असिस्टेंट, इंजीनियरिंग असिस्टेंट, टेक्नीशियन ग्रेड-I, असिस्टेंट ग्रेड II, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पदों को भरा जाएगा. कुल 44 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 5 मई 2025 से शुरु हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई 2025 तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cpri.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

CPRI Recruitment 2025: विस्तार से जाने पद और वैकेंसी 

  • साइंटिफिक असिस्टेंट 04
  • इंजीनियरिंग असिस्टेंट 08
  • तकनीशियन ग्रेड 1 06
  • जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 01
  • असिस्टेंट ग्रेड II 23
  • असिस्टेंट लाइब्रेरियन 02

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव 

  • वैज्ञानिक सहायक: प्रथम श्रेणी में बी.एससी. (रसायन विज्ञान) + संबंधित क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव
  • अभियंता सहायक: प्रथम श्रेणी में 3 वर्षीय डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल/सिविल) + 5 सालों का अनुभव
  • तकनीशियन ग्रेड-1: आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट (इलेक्ट्रिकल)
  • जूनियर हिंदी अनुवादक: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी और अंग्रेजी विषयों के साथ स्नातक डिग्री
  • सहायक ग्रेड-II: प्रथम श्रेणी में बीए/बीएससी/बीकॉम/बीबीए/बीबीएम/बीसीए +
  • सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष: स्नातक डिग्री + पुस्तकालय विज्ञान में डिप्लोमा

जानिए उम्र सीमा 

  • वैज्ञानिक सहायक / अभियंता सहायक: अधिकतम 35 वर्ष
  • तकनीशियन ग्रेड-1: अधिकतम 28 वर्ष
  • जूनियर हिंदी अनुवादक / सहायक ग्रेड-II / सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष: अधिकतम 30 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट: सरकारी नियमों के अनुसार
कितना होगा वेतनमान 
पद का नाम वेतनमान (रु.)
वैज्ञानिक सहायक / अभियंता सहायक 35,400 – 1,12,400
तकनीशियन ग्रेड-1 19,900 – 63,200
सहायक ग्रेड-II / सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष 25,500 – 81,100
जूनियर हिंदी अनुवादक 35,400 – 1,12,400

 

आवेदन शुल्क 

श्रेणी शुल्क (रु.)
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस (वैज्ञानिक सहायक, अभियंता सहायक, जूनियर हिंदी अनुवादक) 1,000
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस (तकनीशियन, सहायक ग्रेड-II, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष) 700
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / पूर्व सैनिक / महिला उम्मीदवार कोई शुल्क नहीं
कैसे करें आवेदन 
  1. www.cpri.res.in पर जाएं.
  2. “Career” सेक्शन में जाकर संबंधित विज्ञापन (CPRI/06/2025) खोलें.
  3. “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरें.
  4. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
  5. आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular