Tuesday, March 18, 2025
Homeरोजगारबिहार पुलिस में 12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका

बिहार पुलिस में 12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका

Bihar Police Constable Bharti : बिहार पुलिस में  पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कुल 19, 838 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च यानि की आज से शुरु हो चुकी है. यह भर्ती केंद्रीय चयन पार्षद के माध्यम से की जायेगी. अगर आप 12वीं पास हैं और बिहार पुलिस में नौकरी करने के लिए इच्छुक हैं तो यह आपके ही बहुत ही सुनहरा मौका है.

Bihar Police Constable Bharti- कुल दो चरणों में किया जाएगा आवेदन 

आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरु हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 तक है. बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करना होगा और दूसरे चरण में एप्लीकेशन भरना होगा. रजिस्ट्रेशन करने वक्त मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना अनिवा्य होगा.

विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित पद 

कुल 19,838 पदों पर भर्ती की जायेगी. यह पद विभिन्न श्रेणियों के लिए कुछ इस प्रकार आरक्षित किए गए हैं-

  • अनारक्षित (General): 7,935 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 1,983 पद
  • अनुसूचित जाति (SC): 3,174 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 199 पद
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 3,571 पद
  • पिछड़ा वर्ग (BC): 2,381 पद
  • पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 595 पद
  • महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण: 6,717 पद
  • स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित: 397 पद

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को इंटरमीडिएट (10+2) पास होना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा जारी मौलवी प्रमाण-पत्र, बिहार संस्कृत बोर्ड द्वारा जारी शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र भी मान्य होंगे.

उम्र सीमा 

बिहार पुलिस कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु सीमा कुछ इस प्रकार है- सामान्य वर्ग (गैर-आरक्षित) के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है. वहीं, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) को 2 साल की छूट मिलती है, जिससे उनकी अधिकतम आयु 27 वर्ष हो जाती है. पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला) को 3 साल की छूट दी गई है, उनकी अधिकतम आयु 28 वर्ष होगी. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग (पुरुष एवं महिला) और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलती है, जिससे उनकी अधिकतम आयु 30 वर्ष हो जाती है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular