Wednesday, December 18, 2024
Homeदिल्लीदिल्ली-NCR में GRAP-4 लागू, प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा

दिल्ली-NCR में GRAP-4 लागू, प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा

दिल्ली-NCR में प्रदूषण एक बार फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। इसको देखते हुए एनसीआर में ग्रैप 4 लागू करना पड़ गया है। ग्रैप 4 के तहत हाईवे और फ्लाईओवर जैसी पब्लिक प्रोजेक्ट्स समेत सभी तरह के कंस्ट्रक्शन और तोड़फोड़ की गतिविधि पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों की भी दिल्ली में एंट्री बैन रहेगी।

सीएक्यूएम (CAQM) के अनुसार, दिल्ली का औसत AQI आज (16 दिसंबर) रात 9 बजे 399 पर पहुंच गया और रात 10 बजे 400 के पार पहुंच गया। इसके अलावा ग्रैप 4 के तहत दिल्ली एनसीआर में 9वीं तक और 11वीं कक्षा भी अब हाईब्रिड मोड में चलेगी। यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में स्कूल चलेंगे। सिर्फ दसवीं और 12वीं क्लास का फैसला स्कूल ले सकता है।

सीएक्यूएम ने दिल्ली और एनसीआर से संबंधित राज्यों के परिवहन विभाग, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और संबंधित एजेंसियों को इस पर अमल करने का निर्देश दिया है। सीएक्यूएम के अनुसार सर्दी के मौसम में लंबे समय तक हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रहती है।

ग्रैप 4 के तहत दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में स्कूलों को अनिवार्य रूप से 9वीं तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में होगी। हालांकि पैरेंट्स ऑप्शन चुन सकेंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग में बदलाव करने का निर्णय भी ले सकती है।

सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र

वहीं, शहर के 37 निगरानी स्टेशनों में से 25 से ज्यादा स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता एक्यूआई (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया है। जिसमें 5 क्षेत्र ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा प्रदूषित रहे हैं। जहां रोहिणी का एक्यूआई 451, पंजाबी बाग का एक्यूआई 447, वजीरपुर का एक्यूआई 446, विवेक विहार का एक्यूआई 446 दर्ज किया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular