Friday, December 26, 2025
Homeहरियाणारोहतकराष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर रोहतक में...

राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर रोहतक में हुआ भव्य समारोह का आयोजन

रोहतक : राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा स्मरणोत्सव का आयोजन किया गया। स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय स्थित टैगोर सभागार में जिला स्तरीय उत्सव में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि तथा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में उपायुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका भी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय इस उत्सव में वंदे मातरम् पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई, राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन किया गया, राष्ट्रीय गीत पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई तथा प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का वर्चुअली संदेश प्रसारित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने उपायुक्त सचिन गुप्ता व अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस प्रदर्शनी में 1875 में बंकिम चंद्र चटोपाध्याय द्वारा रचित इस गीत का पूरा इतिहास व महत्व प्रदर्शित किया गया है। इस गीत में देश के स्वतंत्रता संग्राम में जन जागरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राज्यसभा सांसद ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

राष्ट्रीय गीत का स्मरणोत्सव है राष्ट्रीय जागरण का पर्व : राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह उत्सव राष्ट्रीय जागरण का पर्व है। राष्टï्रीय गीत वंदे मातरम् राष्ट्र की आत्मा है तथा नागरिकों की आत्मा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् ने स्वतंत्रता सेनानियों में देशभक्ति व एकता का जज्बा जगाया। असंख्य वीर शहीदों की कुर्बानियों के बाद देश को स्वतंत्रता मिली तथा हम सब आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी हमेशा इनके सर्वोच्च बलिदान को स्मरण रखें।

युवा राष्ट्रीय उत्सव के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी कर करें गौरवान्वित महसूस

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि देश की विभिन्नता में एकता का राष्ट्रीय गीत एक उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय गीत को जन-जन तक पहुंचाने एवं इसके महत्व को बताने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, जिसे पूरा करने के लिए सभी नागरिक अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के महत्व को ध्यान में रखते हुए इसे अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भागीदारी करें तथा स्वयं को गौरवान्वित महसूस करें। कार्यक्रम का समापन राज्य गीत से हुआ।

इस अवसर पर मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने बैंड के साथ राष्ट्रीय गीत की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक, मदवि के पत्रकारिता विभाग के सहायक प्रोफेसर सुनीत मुखर्जी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी महेश भारद्वाज सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED NEWS

Most Popular