जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के वरिष्ठ वर्ग में भगवान गणेश के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। स्कूल के डायरेक्टर श्री विक्रांत मायना एवं श्रीमती सान्या मायना ने यथा संस्कार विघ्नहर्ता गणेश की मूर्ति को स्कूल के प्रांगण में पंडाल में स्थापित किया। ढोल ताशों एवं रंग अबीर उड़ाते हुए बच्चे गणपति बप्पा कक्षा स्वागत करते हुए नजर आए।
विधिवत पूजा अर्चना द्वारा श्लोक एवं भजन कीर्तन करते हुए सभी टीचर्स एवं बच्चे भक्ति में लीन हो गए।
इस अवसर पर श्री विक्रांत मायना एवं श्रीमती सान्या मायना ने बताया कि इस दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था, जो बुद्धि, समृद्धि, शुभ भाग्य के देवता है। वहीं इस त्योहार को मनाना शुभता का प्रतीक माना जाता है।
प्रधानाचार्या श्रीमती सविता नेहरा ने सभी बच्चों में प्रसाद वितरित करते हुए उन्हें गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाइयां दी।
सह निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता ने बताया कि गणेश चतुर्थी समस्त भारत में अलग-अलग तरीकों से मनाए जाने वाला एक अद्भुत त्यौहार है जो आपसी तालमेल एवं सद्भाव दर्शाता है।