Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा के एक सरकारी स्कूल पर सीएम फ्लाइंग टीम ने मारी रेड

हरियाणा के एक सरकारी स्कूल पर सीएम फ्लाइंग टीम ने मारी रेड

Govt School Raid: हरियाणा सीएम फ्लाइंग टीम ने आज  मुजेसर गांव में स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Govt School Raid) पर छापेमारी की। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाही की। छापेमारी के दौरान स्कूल के कई टीचर अनुपस्थित पाए गए और ज्यादातर टीचर देरी से स्कूल पहुंचे। मात्र 4 टीचर वक्त पर पहुंचे हुए मिले। सीएम फ्लाइंग टीम ने इस मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेज दी है।

छापेमारी के दौरान 27 में से अधिकांश टीचर अनुपस्थित पाए गए (Govt School Raid)

टीम के द्वारा की गई छापेमारी के दौरान 27 टीचरों में बहुत टीचर अनुपस्थित पाए गए। जबकि ज्यादातर अध्यापक देरी से स्कूल पहुंचे।  मात्र 4 अध्यापक समय पर स्कूल पहुंचे हुए मिले । सीएम फ्लाइंग टीम के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि उनकी टीम ने रिपोर्ट बनाकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई के लिए भेज दी है। सीएम फ्लाइंग की जांच में कुछ अन्य अनियमितताएं भी सामने आई हैं। इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी। बता दें कि फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि हरियाणा के लगभग तमाम स्कूलों में अध्यापक या तो देरी से आते हैं या फिर आते ही नहीं। इसी वजह से हमेशा ही सरकारी स्कूलों के रिजल्ट बहुत ही खराब आते हैं जबकि सरकार सरकारी स्कूलों पर हर साल करोड़ों का फंड रिलीज करती है। इसलिए आवश्यकता है कि समय-समय पर ऐसे ही सरकारी स्कूलों में कार्रवाही होते रहे। ताकि वहां पढ़ रहे बच्चों को सही शिक्षा प्राप्त हो सके जिससे उनका भविष्य बेहतर बनेगा।

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने 600 सेवाओं को किया ऑनलाइन

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular