Saturday, November 23, 2024
Homeधर्महरियाणा में चुनाव से पहले मंदिरों के लिए सरकार लायेगी नया कानून,...

हरियाणा में चुनाव से पहले मंदिरों के लिए सरकार लायेगी नया कानून, इन जिलों पर पड़ेगा प्रभाव

हरियाणा। हरियाणा सरकार विधानसभा चुनाव से पहले फिर से एक बार मंदिरों को भुनाने की तैयारी में है। हिंदू आबादी की कमी से वीरान होते जा रहे मंदिरों को आबाद करने का जिम्मा स्वयं खट्टर सरकार लेने जा रही है। अब इन बंद पड़े मंदिरों में भी घंटी की आवाज गूंजेगी और हवाओं में धुप अगरबत्ती की खुशबू फैलेगी।

खट्टर सरकार ने मंदिरों के लिए एक नया कानून लायेगी। इस कानून का तहत जिस गांव में 20% से कम हिंदू होंगे, वहां के मंदिरों की जिम्मेदारी सरकार अपने हाथों में लेने की तैयारी कर रही है। सरकार इसके लिए जिले में बोर्ड बनाकर DC को जिम्मेदारी देगी। सरकार 12 जिलों के मंदिरों की हालत को देखते हुए उनके देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं लेगी। राज्य के गृह विभाग ने इस विधेयक को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। ये फैसला सरकार उन जिलों में हिन्दुओं की संख्या कम होने के कारण ले रही है। सरकार ये विधयेक आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश कर सकती है।

नूंह के पांडव कालीन नलहड़ेश्वर मंदिर

हरियाणा सरकार जिस गांव में 20% से कम हिंदू होंगे, जैसे नूंह, पानीपत व यमुनानगर में मुस्लिम आबादी और कुरुक्षेत्र, कैथल, फतेहाबाद, अंबाला, करनाल, हिसार, जींद, पंचकूला और सिरसा में सिख आबादी वाले गांव हैं, जहां हिंदू कम हैं। इसके लिए जिले में बोर्ड बनाकर डीसी को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधेयक लाने की तैयारी है।

कलायत का प्रचीन शिव मंदिर

दरअसल प्रदेश में कई गांवों में हिंदुओं की आबादी कम है या फिर वे यहां से पलायन कर चुके हैं। ऐसे में मंदिरों की देखरेख ढंग से नहीं हो रही। खासकर नूंह जैसे जिले में मंदिरों की स्थिति ज्यादा खराब है। इन जिलों में मंदिरों के लिए बोर्ड बनेगा। जिसके मुखिया वहां के DC होंगे। उसमें कुछ स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाएगा। जिसके बाद सरकार पहले मंदिरों की मरम्मत कराएगी। फिर वहां पूजा का भी इंतजाम करेगी।

उपेक्षा का शिकार होडल का महाभारतकालीन मंदिर

इस मामले में ध्रुवीकरण जैसे सवाल न हों, इसके लिए सरकार ने लीगल एडवाइज भी ली है। जिसमें कहा गया है कि सिखों की धार्मिक जगहों की देखरेख के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) बनी हुई है। मुस्लिम धर्मस्थलों की देखरेख वक्फ बोर्ड करता है। ऐसे में हिंदुओं के लिए अलग से ऐसी ही संस्था बनाने में कोई दिक्कत नहीं है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular