बिहार के शेखपुरा में एक सरकारी शिक्षक को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत का घाट उतार दिया। ये मामला चेवाड़ा थाना क्षेत्र के बसंत गांव के पास का है। मृतक की पहचान शिक्षक शेखपुरा जिला अंतर्गत अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद गांव के निवासी पिंटू रजक के रूप में हुई है।
शिक्षक को मारी कई गोलियां
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक अपनी बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहा था। तभी बसंत गांव से पहले ही अपराधियों ने शिक्षक को घेर कर कई गोलियां मारी सीने और पेट में गोली लगने से शिक्षक घायल होकर वहीं गिर गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल हुए शिक्षक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टर ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया।
शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वायरल
वहीं, शिक्षक पिंटू रजक की हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। पुलिस पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2022 में मृतक शिक्षक पिंटू रजक का अपने ही विद्यालय के एक शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी और डीएम से दोनों शिक्षक-शिक्षिका को हटाने का मांग की गई थी।
इसके बाद एक्शन लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दोनों शिक्षक-शिक्षिका को अलग-अलग दूर पंचायत में तबादला कर दिया था, पर कुछ ही महीनों के बाद दोनों शिक्षक-शिक्षिका दोबारा उसी विद्यालय में आ गए। इसको लेकर ग्रामीणों ने काफी हंगामा मचाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नही होने पर ग्रामीण भी मामले को भूल गए थे। अब हत्या का कारण इस मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी
वहीं, मृतक शिक्षक की पत्नी प्रमिला देवी का कहना है कि उसके पति के मोबाइल पर गुरूवार रात को जान से मारने की धमकी भरा फोन आया था, जिसके बाद शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। बता दें कि शिक्षक पिंटू रजक के दो पुत्र उत्तम और उदय जो पटना में रहकर पढ़ाई करते है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।