चण्डीगढ़ : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि हिसार के सेक्टर-33 में सब-स्टेशन स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इस संबंध में एचएसवीपी के साथ जमीन लेने के लिए बातचीत की जा रही है। विज मंगलवार को हरियाणा विधानसभा में चल रहे सदन के दौरान लगाए गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इस माह के भीतर ऊर्जा विभाग और एचएसवीपी विभाग के अधिकारी एक साथ बैठकर भूमि को तय करेंगें और इसके उपरांत सबस्टेशन लगाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।