Sunday, March 23, 2025
Homeटेक्नोलॉजीGoogle Pixel 9a शानदार 48 MP और AI कैमरे के साथ हुआ...

Google Pixel 9a शानदार 48 MP और AI कैमरे के साथ हुआ लॉन्च

Google Pixel 9a Launched : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद गूगल का Google Pixel 9a स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. गूगल का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन फोन का डिजाइन पिक्सल 9 की तरह है. हालांकि कंपनी की ओर से कुछ बदलाव किए गए हैं. इस स्मार्टफोन में AI के कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

Google Pixel 9a में ये है शानदार फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का Actua OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह 1800 निट्स की HDR ब्राइटनेस और 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन की डिजाइन की बात की जाये तो इसका आकार 154.7 x 73.3 x 8.9 mm और वजन 185.9 ग्राम है. डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. पानी और डस्ट रजिस्टेंस के लिए इसे IP68 रेटिंग दी गई है. वहीं फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसे गूगल टेंसर 4 चिपसेट से लैस किया गया है. साथ ही इसमें टाइटन M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन है. हालांकि भारत में सिर्फ 256GB वेरिएंट ही उपलब्ध होगा. यह एंड्रॉयड 15 पर रन करता है.

इतनी है फोन की कीमत

Google Pixel 9a के स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाये तो इसे 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. बाजार में ये फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. हालांकि कंपनी इसका एक और वेरिएंट लॉन्च करेगा, जिसमें 256GB की स्टोरेज मिलेगी. स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर होगी.

फोन में शानदार AI फीचर्स 

फोन में शानदार AI फीचर्स हैं. जिनमें बेस्ट टेक, मैजिक एडिटर, फोटो अनब्लर, एड मी, एस्ट्रोफोटोग्राफी आदि शामिल हैं. इसके अलावा फ्लैगशिप मॉडल की तरह इस फोन में Gemini AI मिलता है. भारत में  Pixel 9a  Iris, Obsidian, and Porcelain तीन रंगों में उपलब्ध होगा.

फोन के लॉन्च ऑफर्स के साथ-साथ गूगल इस फोन पर 3,000 का कैशबैक और चुनिंदा बैंकिंग पार्टनर्स के साथ 24 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दे रही है.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular