Thursday, April 3, 2025
HomeदेशBihar News: टल गया बड़ा रेल हादसा, तेज रफ्तार से चल रही...

Bihar News: टल गया बड़ा रेल हादसा, तेज रफ्तार से चल रही मालगाड़ी दो हिस्सो में बटी

बिहार: प्रदेश के मुंगेर जिले में बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल भागलपुर-जमालपुर रेल खंड के बीच खड़िया-पिपरा हॉल्ट के पास जमालपुर की ओर जा रही मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। जिसके कारण कई घंटे अप और डाउन लाइन की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया।

जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी पर कोयला लोड था, जो जमालपुर की तरफ जा रही थी। अचानक से मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई, जिससे गाड़ी चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई। जब तक मालगाड़ी के चालक को इसके बारे में भनक लगती तब तक मालगाड़ी कल्याणपुर स्टेशन के नजदीक पहुंच चुकी थी।

गार्ड ने हादसे की जानकारी लोको पायलट को दी, जिसके बाद उसे पता चला कि मालगाड़ी का आधा हिस्सा टूट कर पीछे ही रह गया है। हादसे में जिस जगह से बोगियां अलग हुई, उसमें 10 बोगी एक हिस्से में थी जबकि शेष 20 बोगियां दूसरे हिस्से में थी।

इस बीच घटनास्थल पर खड़िया पिपरा हॉट के पास फाटक को भी 2 घंटे तक बंद रखा गया। इसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग काफी परेशान रहे। लगभग दो घंटे बाद जमालपुर की तरफ से पहले दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी को चलाया गया। उसके बाद अन्य ट्रेनों को रवाना किया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular