Thursday, September 19, 2024
Homeदिल्लीयुवाओं के लिए खुशखबरी : हरियाणा सरकार ग्रुप C और D के...

युवाओं के लिए खुशखबरी : हरियाणा सरकार ग्रुप C और D के लिए नवंबर में आयोजित करवाएगी CET का एग्जाम

हरियाणा में दस लाख युवाओं के लिए खुशखबरी भरी खबर जारी हुई है।दरअसल हरियाणा सरकार नवंबर में सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) की परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में हैं।ग्रुप सी और ग्रुप डी दोनों श्रेणियों के लिए यह परीक्षा होगी।

मिली जानकारी के अनुसार अभी परीक्षा की तिथियां तय नहीं की गई हैं, लेकिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में हल्फनामा भी दिया है कि अक्तूबर से दिसंबर के बीच सीईटी की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

बता दें कि साल 2019 ने ग्रुप सी और डी की भर्तियों को लेकर CET एग्जाम कराने का फैसला लिया था। इसमें सरकार का कहना था कि इससे बार-बार नौकरियों के लिए आवेदन की जरूरत नहीं होगी। एक बार CET पास करने वाला अभ्यर्थी तीन साल तक भर्ती के लिए पात्र होगा।

खास बात है कि इस बार सरकार एनटीए के बजाय खुद परीक्षा कराएगी।जबकि, पिछली बार ग्रुप सी और ग्रुप डी की दोनों परीक्षाएं हरियाणा सरकार ने एनटीए के माध्यम से ही कराई थी। दरअसल, इस बार एनटीए पर नीट के एग्जाम को लेकर देशभर में सवाल उठे हैं। ये ही वजह है कि हरियाणा सरकार इस बार ये एग्जाम NTA से नहीं कराना चाहती है।

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular