Rohtak News : नगर निगम आयुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में दिव्य नगर योजना के तहत बड़े कार्य करवाये जाएंगे।
इस योजना के अर्न्तगत होने वाले कार्य की 50 प्रतिशत धनराशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी तथा 50 प्रतिशत नगर निगम द्वारा की जाती है। वर्तमान में इस योजना से पार्कों के निर्माण व सौन्दर्यकरण व गांव बोहर में स्टेडियम निर्माण के दो बड़े कार्य करवाएं जाएंगें।
दिव्य नगर योजना के तहत नगर निगम द्वारा 6 पार्कों के निर्माण व सौन्दर्यकरण का कार्य लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से करवाया जाना है। जिसमें गढी बोहर, रैनकपुरा, राम जोहड़ी व गांव सुनारियां में पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है। जसबीर कालोनी व मेडिकल मोड़ पार्क के सौन्दर्यकरण का कार्य ई-निविदा कर आरंभ करवाया जा चुका है, जिसके तहत पार्कों में गजीबो, फुटपाथ, फव्वारे, झूलो इत्यादि का कार्य करवाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त दिव्य नगर योजना के तहत गांव बोहर में स्टेडियम का निर्माण कार्य लगभग 9 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से करवाया जाएगा, इस कार्य की ई-निविदा की जा चुकी है जोकि 11 फरवरी 2025 को खोली जानी है। उपरोक्त कार्यों के लिए कार्यकारी अभियंता मंदीप धनखड़ को निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे इन बड़े कार्यों की निरंतर निगरानी कर कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करवाएं।