Monday, January 20, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतकवासियों के लिए खुशखबरी : 26 जनवरी से शहर में चलेंगी पांच...

रोहतकवासियों के लिए खुशखबरी : 26 जनवरी से शहर में चलेंगी पांच इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसें 

रोहतक : शहर में आने वाले नागरिकों के लिए राहत भरी और खुशी की खबर है। शहर में 26 जनवरी से हरियाणा राज्य परिवहन विभाग बस सेवा शुरू होने जा रही है। आमजन की सुविधा के लिए शहर में 5 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन रोहतक बस स्टैन्ड से किया जाएगा।

परिवहन विभाग द्वारा इन बसों पर बकायादा स्टाफ की नियुक्ति कर उनको जरूरी निर्देश दे दिए गए है। शहर में चलने वाले इन बसों के लिए रूट भी तैयार कर दिया गया है। इसके साथ-साथ 26 जनवरी के दिन यात्रियों को बस सुविधा निशुल्क मिलेगी। बाकी दिनों का रूट के हिसाब से किराया निर्धारित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन शहर में जिलाभर से भी हजारों लोग किसी न किसी कार्य के लिए आते है। एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में नागरिकों को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। नागरिकों की इस परेशानी को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने नागरिकों की आवागमन की दिक्कत को दूर करने के लिए रोडवेज प्रशासन को शहर में बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। उपायुक्त के निर्देशानुसार परिवहन विभाग ने शहर में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की पूरी रूप रेखा तैयार कर ली है। योजना अनुसार शहर में 26 जनवरी से पांच इलेक्ट्रिक बसें चलेगी। इन बसों पर 13 परिचालकों को तैनात किया गया है। परिचालक ई-टिकटिंग मशीनों के द्वारा यात्रियों को टिकट उपलब्ध करवाएंगे। गाडिय़ों की साफ-सफाई हेतु वाशिंग मशीन व चार्जिंग पॉइंट को चेक कर लिया गया है।

बसों में मिलेगी यात्रियों को जरूरी सुविधाएं 

ये बसे वातानुकूलित हैं। इन बसों में आगे व पीछे डिस्प्ले लगाई गई है जिससे यात्रियों को उनके स्टैंड का पता चलेगा तथा साथ ही इन बसों में स्टैंडों को उदघोषणा भी होगी। ये बसे लो फ्लोर हैं जिससे यात्रियों को चढऩे उतारने में कोई परेशानी नहीं होगी। इन बसों में जीपीएस फीचर उपलब्ध है। इन बसों में 46 सीटें हैं। संबंधित बसों में न्यूनतम किराया 10 रुपए रहेगा तथा दूरी किलोमीटर के हिसाब से किराये के 10 रुपए, 15 रुपए, 20 रुपए इत्यादि सलेब बनाए गए हैं।

इस प्रकार रहेगा बसों का रूट 

यातायात महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि शहर में चलने वाली बसों का रूट निर्धारित किया गया है। ये बसें रोहतक बस स्टैंड से पीजीआई वाया राजभवन (किशनपुरा), शीला बाईपास, रिवाज होटल, रिलायंस मार्ट, स्वामी नित्यानंद पब्लिक स्कूल, जाट भवन, सेक्टर-1 मैन रोड, राजीव चौक (दिल्ली बाइपास), एमडीयू गेट नंबर 2, सेक्टर-14, जाट कॉलेज, सीआर पालीटेक्निक, पावर हाउस, पीजीआई मोड होते हुए मेडिकल इमरजेंसी तक हर 15 मिनट के अंतराल में चलेंगी और वापिस इसी रास्ते बस स्टैन्ड आएंगी। अन्य बसें उपलब्ध होने पर अन्य मार्गों पर भी इन्हे चलाया जाएगा। ये बसें अपनाने से वायु प्रदूषण कम होगा, वायु गुणवत्ता में सुधार होगा और कार्बन उत्सर्जन पर अंकुश लगेगा। यात्रियों को जाम से मुक्ति मिलेगी ।

नागरिकों की सुविधा के लिए शहर में शुरू होंगी इलेक्ट्रिक बस सेवा :- उपायुक्त

शहर में नागरिकों आवागमन की परेशानी को दूर करने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के माध्यम से 26 जनवरी से इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करवाई गई है। इन बसों के चलने से नागरिकों को शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में काफी आसानी होगी। बसों के सही संचालन को लेकर रोडवेज प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी के दिन नागरिकों को यह बस सेवा निशुल्क मिलेगी/धीरेंद्र खडग़टा, उपायुक्त रोहतक।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular