Holi Special Trains: होली घर जाने के लिए लोगों को प्रमुख ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। इसी को लेकर रेलवे ने कमर कस ली है। रेलवे ने 1450 होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों से चलेंगी।
रेलवे बोर्ड में सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, इस साल होली के अवसर पर हमने 1450 ट्रेनें चलाने की अधिसूचना जारी कर दी है।
उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिए 60 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया तैयार करेंगे। होली के अवसर पर अस्थायी होल्डिंग एरिया तैयार किए गए हैं। सभी स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल के जवान और वाणिज्यिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसी तरह टिकट खिड़कियों की संख्या आम दिनों से अधिक रखी गई है।
वहीं दिलीप कुमार ने कहा कि लोगों की मदद के लिए हमारे 139 हेल्पलाइन नंबर पर पूरी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा हमने स्टेशनों पर पूछताछ काउंटर भी बनाए हैं, जहां से विभिन्न ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।