Friday, November 22, 2024
Homeदिल्लीरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : लंबी दूरी वाली ट्रेनों में बढ़ेगी...

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : लंबी दूरी वाली ट्रेनों में बढ़ेगी कोचों की संख्या, रेलवे मंत्रालय ने लिया फैसला

रोहतक में त्योहार पर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी का माहौल है। क्योंकि रेलवे ने त्योहार को देखते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। ट्रेनों में जगह कम होने के कारण ज्यादातर यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता था। ऐसे में त्योहार पर कुछ यात्रियों का घर जाने का सपना सपना ही रह जाता था। लेकिन अब की बार ट्रेनों में कोचों की संख्चा बढ़ने से यात्रियों को दिक्कतें नहीं झेलनी पड़ेगी।
इन ट्रेनों में बढ़ाई गई कोचों की संख्या

गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से 2 द्वितीय कुर्सी यान श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 वातानुकूलित कुर्सी यान, 16 द्वितीय कुर्सी यान, 1 पावर कार और 1 गार्ड डिब्बों सहित कुल 19 कोच होंगे। गाड़ी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन में एक अक्टूबर से 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। जिसके बाद इस ट्रेन में 2 थर्ड एसी, 2 वातानुकूलित कुर्सी यान, 10 द्वितीय कुर्सी यान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पावर कार और 1 गार्ड सहित कुल 20 कोच होंगे। गाड़ी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 7 अक्टूबर से एवं कोलकाता से 10 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी इकोनॉमी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की स्थायी बढ़ोतरी की गई है। इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 3 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 द्वितीय शयन यान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार और 1 गार्ड सहित कुल 21 डिब्बे होंगे। गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 2 अक्टूबर से तथा अमृतसर से 3 अक्टूबर से 1 द्वितीय शयन यान श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है।

सेंकेड ऐसी समेत थर्ड ऐसी कोच भी बढ़ेंगे
इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 द्वितीय शयन यान, 4 साधारण श्रेणी, 1 ट्रेन में पावर कार व 1 गार्ड सहित कुल 19 डिब्बे होंगे। गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 3 अक्टूबर से तथा अमृतसर से 4 अक्टूबर से 1 द्वितीय शयन यान श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के बाद इस ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 द्वितीय शयन यान, 4 साधारण श्रेणी, 1 ट्रेन में पावर कार व 1 गार्ड सहित कुल 19 डिब्बे होंगे। गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर ट्रेन में उदयपुर से 5 अक्टूबर से तथा न्यू जलपाईगुडी से 7 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 3 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 द्वितीय शयन यान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार और 1 गार्ड सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

हिसार से चलने वाली गाड़ियों में भी बढ़ेंगे कोच

गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 2 अक्टूबर से तथा कोयम्बटूर से 5 अक्टूबर से 1 सेकेंड एसी व 1 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बों की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 5 सेकेंड एसी, 13 थर्ड एसी, 1 पैन्ट्री कार व 2 पावर कार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।10. गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 अक्टूबर से तथा दिल्ली कैंट से 3 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular