Indian Railways News : फेस्टिव सीजन भी शुरू हो गया है। ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में भी तेजी के साथ बढ़ोतरी होने लगी है। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ी तैयारी की है। नवरात्रि से लेकर दिवाली, छठ पूजा तक 400 से स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, फेस्टिव सीजन के दौरान ये स्पेशल ट्रेन 5,975 फेरे (ट्रिप) लगाएंगी। अगर यात्रियों की संख्या और बढ़ा तो स्पेशल ट्रेन के फेरों की संख्या में और बढ़ोतरी की जा सकती है।वहीं मध्य रेलवे ने फेस्टिव सीजन के दौरान 278 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
बता दें कि इससे पहले उत्तर रेलवे ने भी 138 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया था। इसके तहत 11 नवंबर तक ये स्पेशल ट्रेन 2,694 फेरे लगाएंगी।
वहीं रेलवे ने फेस्टिव सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन के अलावा पहले से चल रही 108 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच (डिब्बा) जोड़ने का भी ऐलान किया गया है। ये अतिरिक्त डिब्बे सामान्य श्रेणी के होंगे।
इन ट्रेनों की विस्तृत जानकारी पाने के लिए इंडियन रेल की पूछताछ वाली साइट से पता किया जा सकता है।